अगर मैं तुम्हारी जगह होता | Advance English Structure

Advance English Structure in Hindi: हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह के वाक्य का प्रयोग करते हैं।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं अपनी छुट्टी के मज़े करता।

और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो दिमाग खराब करते हैं। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इस वाक्य को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें।

If I were you, + I+ would + Verb first form + obj. + rest word
(Common structure: If I were you, + sentence)
Common Structure for Advance Sentence

यहां ध्यान ये रखना है कि, I were you के बाद वाले वाक्य में हमें सब्जेक्ट के साथ हेल्पिंग वर्ब would का प्रयोग करना है। वैसे तो आपको वाक्य फ्यूचर में लग रहा होगा पर क्योंकि ये कल्पना है इसलिए हमें will के जगह would का प्रयोग करना है। आइये देखते है कुछ उदहारण

Example (Advance English Sructure in Hindi)

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।

If I were you, I would never agree with that/him.

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं अपनी छुट्टी के मज़े करता।

If I were you, I would enjoy my vacation.

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उसे जाने नहीं देता।

If I were you, I wouldn’t let him go.

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैंने उसी तरह से जवाब दिया होता।

If I were you, I would have responded in the same way.

Exercise for you

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं जरूर जाता।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी बात नहीं करता।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गया होगा। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। और प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

3 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *