2 Popular Advance English Structure

1. भगवान जाने कल कितने लोग मरे और कितने घायल हुए।

2. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

Advance English Structure: हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें।

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

1. भगवान जाने कल कितने लोग मरे और कितने घायल हुए।

English Structure

God knows + Sub + (HV) + verb according to tense + Object Sentence
(common structure: God knows + Sentence as per tense)
Common Strucutre

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तभी लगानी हैI यहां ये ध्यान रखना है कि God knows, के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example (Advance English Structure)

भगवान जाने कल कितने लोग मरे और कितने घायल हुए।

God knows how many people died and how many injured yesterday.

भगवान जाने वह किस तरह का बाप है।

God knows what kind of father he is.

भगवान जाने आगे क्या होगा?

God knows what will happen next.

भगवान जाने हमें ऐसी भयावह परिस्थिति से कौन बहार निकलेगा।

God knows who will get us out of such a terrible situation.

इस स्ट्रक्चर कि प्रैक्टिस करने के यहां क्लिक करें

Exercise for you (Advance English Structure)

भगवान जाने तुम किस तरह की माँ हो।

भगवान जाने हमें खाना कब मिलेगा।

भगवन जाने तुम कब समझोगे?

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर

2. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

I never thought + that + Sub + Helping verb if needed + verb according to tense + Object (common structure: I never thought that + sentence)
Common Structure

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी हैI I never thought that के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example (English Structure)

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

I never thought that something like this would happen to me.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्थिति इतनी खराब हो जाएगी।

I never thought that the situation would be so bad.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम अपने पापा से बहस करोगे।

I never thought that you would argue with your father.

मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन इतना अमीर बन जाऊंगा।

I never thought that I would become so rich one day.

Note: यहाँ स्ट्रक्चर में आने वाले दूसरे वाक्य फ्यूचर टेंस में है फिर भी हमने उनमे would लगाया है क्योंकि यहां पास्ट में बात चल रही है इसलिए विल कि जगह वुल्ड का प्रयोग हुआ है। आप ये सोच कर भ्रमित मत होना कि फ्यूचर है तो विल प्रयोग क्यों नहीं हुआ है। आशा करता हूँ कि आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि इस स्ट्रक्चर को कैसे प्रयोग करेंगे। नीचे दिए गए उदाहरणों को बना कर प्रैक्टिस करें

Exercise for you

मैंने कभी नहीं सोचा था कि तुम असफल हो जाओगे।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझसे मिलने आएगा।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। और प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk