2 Advance Structures of English | Spoken English

Advance structures of English | Advanced English Structures | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English | free english speaking course | Advanced english structre in hindi

  1. वह मेरा अपमान करने पर तुली हुई थी
  2. आज हम दोस्तों के साथ मस्ती करने के मूड में हैं

Best Advance English Structures: हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल pवाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है | (daily use sentence)

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर: (Hindi to English)

वह मेरा अपमान करने पर तुली हुई थी

Sub + (HV) + bent on + verb + ing + obj/other words
Formula of Advance English

NOTE: हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो। तुली हुईके लिए हम “bent on” का प्रयोग करेंगे।

advance english,

Example / Examples of a lot of (advance structures English)

वह मेरा अपमान करने पर तुली हुई थी।

She was bent on insulting me.

मेरी गर्लफ्रेंड मुझे डांस सिखाने पर तुली हुई है।

My girlfriend is bent on teaching me dance.

मेरे दोस्त पार्टी करने पर तुली हुई थे।

My friends were bent on partying.

बच्चे आइसक्रीम खाने पर तुली हुए थे।

The kids were bent on having icecream.

Exercise (Daily use english sentence)

  1. वह बाजार जाने पर तुला हुआ है।
  2. तुम उसे मनाने पर क्यों तुले हुए हो।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर। (Daily Use Sentence)

160+ Daily Use Sentence

आज हम दोस्तों के साथ मस्ती करने के मूड में हैं

Sub + (HV) + verb + in the mood of + verb + ing + object/other words
Formula for Structure

NOTE: “ के मूड में हैंके लिए “in the mood of” का प्रयोग करें। हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो।

Example / Example of Even (Advance English Structures)

आज हम दोस्तों के साथ मस्ती करने के मूड में हैं।

Today, we are in the mood of having fun with friends.

मैं एक नया मोबाइल खरीदने के मूड में हूं।

I am in the mood of buying a new mobile.

मैं किसी से लड़ने के मूड में नहीं हूं।

I am not in the mood of fighting with anyone.

हमारा बॉस आज कुछ बड़ा करने के मूड में हैं।

Our boss is in the mood of doing something big today.

Exercise (Advanced Spoken English structures)

  1. वह डांस करने के मूड में है।
  2. क्या तुम पार्टी करने के मूड में हो।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। (Advanced spoken english)

FAQ

Q: What is the meaning of bent on”?

A: तुला हुआ

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *