2 Advanced Spoken English Structures in 2023

Advanced Spoken English Structures | Useful Structures to Speak English | Popular Spoken english structures | Don’t worry in sentence | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | angrezi kaise bole | kuchh nahi jata | Advance Structure

  1. यकीन करना मुश्किल है कि ऐसा हो सकता है
  2. कोई कुछ भी कहे, मैं उस लड़की से ही शादी करूँगा

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

यकीन करना मुश्किल है कि ऐसा हो सकता है


It’s hard to believe + that + Sub. + (HV) + Vent + obj,/ other words
Formula of structure

सहायक क्रिया (Helping Verb) अगर जरूरत तो लगाए और फिर उसके बाद Verb क्रिया की अवस्था (Form of Verb) टेंस के हिसाब से प्रयोग करें।

Example (Advanced Spoken English Structures)

यकीन करना मुश्किल है कि ऐसा हो सकता है।

It’s hard to believe that this could happen.


यकीन करना मुश्किल है कि तुम इतने गरीब हो।

It’s hard to believe that you are so poor.


यकीन करना मुश्किल है कि तुम्हारी इतनी सुन्दर लड़की से शादी हो रही है।

It’s hard to believe that you are getting married to such a beautiful girl.


यकीन करना मुश्किल है कि आपके दादाजी 80 वर्ष के हैं।

It’s hard to believe that your grandfather is 80 years old.


यकीन करना मुश्किल है कि हम कश्मीर जा रहे हैं।

It’s hard to believe that we are going to Kashmir.

Exercise (Popular Spoken )

  1. यकीन करना मुश्किल है की वह आपका भाई है।
  2. यकीन करना मुश्किल है की हमारे पास इतना सारा पैसा है।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

100+ Daily Use Sentence

कोई कुछ भी कहे, मैं उस लड़की से ही शादी करूँगा


Whatever + anyone + says, + Sub + (HV) + verb + obj.
Formula for Structure

“कोई कुछ भी कहे” के लिए वाक्य के शुरुआत में “Whatever anyone says ” प्रयोग करना है। सहायक क्रिया (Helping Verb) अगर जरूरत तो लगाए और फिर उसके बाद क्रिया की अवस्था (Form of Verb) टेंस के हिसाब से प्रयोग करें।

Example (Advanced English Structure)

कोई कुछ भी कहे लेकिन मैं उस लड़की से ही शादी करूँगा।

Whatever anyone says, I will marry that girl only.


कोई कुछ भी कहे मुझे फर्क नहीं पड़ता।

Whatever anyone says, I don’t care.


कोई कुछ भी कहे, मैं म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगता हूँ।

Whatever anyone says, I invest in mutual fund.


कोई कुछ भी कहे, हम हमेशा के लिए दोस्त हैं।

Whatever anyone says, we are friends forever.


कोई कुछ भी कहे, आप अपने दिल की सुनो ।

Whatever anyone says, you listen to your heart.

Exercise

  1. कोई कुछ भी कहे, मैं उसे प्यार करता हूँ।
  2. कोई कुछ भी कहे, मैं तुम्हे जाने नहीं दूंगा।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *