2 Daily Use Advance English Structures | Spoken English

Daily Use Advance English Structures | Advanced English Structures | english ki learning | Special English Sentence | English speaking course | एडवांस अंग्रेजी

  1. तुमने उसकी बेइज्जती की वो भी सबके सामने
  2. थोड़ा थोड़ा करके बहुत ज्यादा हो गया

Daily Use Advance English Structures: हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है | (5000 daily use sentence)

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर: (Hindi to English)

तुमने उसकी बेइज्जती की वो भी सबके सामने

(Sub) + (HV) + verb + obj + that too + other words
Formula of Advance English structure

NOTE: हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो। वो भीके लिए हम “that too” का प्रयोग करेंगे।

Advance English Structure
और वो भी

Example (Latest advance English structures)

तुमने उसकी बेइज्जती की और वो भी सबके सामने।

You insulted her that too in front of everyone.

मैंने मोबाइल फोन खरीदा और वो भी आई फ़ोन।

I baught mobile phone that too iphone.

उसकी शादी हो रही है और वो भी अगले हफ्ते।

She is getting married that too next week.

हम दिल्ली जा रहे और वो भी आज।

We are going to Delhi that too today.

Exercise (Daily use english sentence)

  1. हम खाना खा रहे है और वो भी पिज़्ज़ा।
  2. हम कार खरीदने जा रहे हैं और वो भी रेंज रोवर।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर। (Daily Use Sentence)

160+ Daily Use Sentence

थोड़ा थोड़ा करके बहुत ज्यादा हो गया

Sub + (HV) + + object/other words
Formula for Structure

NOTE: “ थोड़ा थोड़ा करकेके लिए “little by little” का प्रयोग करें। हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो।

daily use sentence
advanced english

Example (Daily Use Advance English Structures)

थोड़ा थोड़ा करके बहुत ज्यादा हो गया।

It has become too much, litle by little.

थोड़ा थोड़ा करके ले आना।

Bring, little by little.

थोड़ा थोड़ा करके सब समझ जाओगे।

You will understand everything, little by little.

थोड़ा थोड़ा करके बहुत पैसा इकट्ठा किया जा सकता है।

A lot of money can be collected, little by little.

Exercise (Advanced Spoken English structures)

  1. थोड़ा थोड़ा करके खाना।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। (Advanced spoken english)

FAQ

Q: What is the meaning of “little by little.“?

A: थोड़ा थोड़ा करके

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *