2 English Structures to impress others

English Structures to impress | Advanced English Structures | Useful Structures to Speak English | english ki learning | Popular Spoken english structures | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | | dil ke bahut kareeb | jivan sabse haseen tohfa | sentence with so close to heart | Advance Structure

  1. ये रिश्ता मेरे दिल के बहुत करीब है
  2. हमारा प्यार मेरे जीवन का सबसे हसीन तोहफा है

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

ये रिश्ता मेरे दिल के बहुत करीब है


Sub + HV + so close to + one’s heart + other words
Formula of structure

NOTE: ” दिल के बहुत करीब ” के लिए Subject के बाद “so close to” फिर जिसके दिल के करीब हो उसके अंग्रेजी “on’s heart” प्रयोग करना है

Example (english structures)

ये रिश्ता मेरे दिल के बहुत करीब है।

This relationship is so close to my heart.

तुम मेरे दिल के बहुत करीब हो।

You are so close to my heart.


उसकी दादी मान उसके दिल के बहुत करीब थी।

Her/His grandmother was so close to her heart.


पैसा मेरे दिल के बहुत करीब है।

Money is so close to my heart.


मेरा दोस्त मेरे दिल के बहुत करीब है।

My friend is so close to my heart.

Exercise (Popular Spoken )

  1. वह मेरे दिल के बहुत करीब है।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

100+ Daily Use Sentence

हमारा प्यार मेरे जीवन का सबसे हसीन तोहफा है


Sub + (HV) + the most beautiful gift + of one’s life + other words.
Formula for Structure

NOTE: सब्जेक्ट के बाद सहायक क्रिया (Helping Verb) लगाए और फिर उसके बाद “जीवन का सबसे हसीन तोहफा” के लिए सहायक क्रिया (Helping Verb) के बाद “the most beautiful gift of one’s life” प्रयोग करना है

english structures, advance structure
Lovely Sentence

Example (Special Sentences of English)

हमारा प्यार मेरे जीवन का सबसे हसीन तोहफा है।

Our love is the most beautiful gift of my life.


मेरे बच्चे, मेरे जीवन का सबसे हसीं तोहफा हैं।

My kids are the most beautiful gift of my life.


मेरी गर्लफ्रेंड मेरे जीवन का सबसे हसीं तोहफा है।

My girlfriend is the most beautiful gift of my life.


दोस्ती, हमारे जीवन का सबसे हसीं तोहफा है।

Friendship is the most beautiful gift of our life.

भी भी वक्त है, सभी से माफ़ी मांग लो।

There is still time, apologize to everyone.


अभी भी वक्त है, म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाओ।

There is still time, invest in mutual fund.


अभी भी वक्त है, लापरवाही न करें।

There is still time, don’t be careless.


अभी भी वक्त है, मुझे उससे बात करने दो।

There is still time, let me talk to her.

Exercise

  1. वह मेरे जीवन का सबसे हसीं तोहफा है।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Updated: 27/05/2023 — 10:53 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *