Advanced English Structure:
- क्या हुआ अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो।
- काफी हद तक तुम सच बोल रहे हो।
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
1. क्या हुआ अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो।
आइये देखते हैं ऐसे वाक्य को बोलने के लिए किस तरह के स्ट्रक्चर को प्रयोग करेंगे।
What if + subj.+ (HV if required) + verb +Obj. + rest part of sentence (Common Structure: What if + Sentence as per tense) |
What if का मतलब Tense के अनुसार बदल जाता है यानि कि यदि भूतकाल (Past) में है तो इसका मतलब होगा “क्या हुआ ” और भविष्य के लिए “क्या होगा “। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी हैI What if के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।
Example (Advance English Structure)
क्या हुआ अगर तुम्हारी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो?
What if your girlfriend betrayed you?
क्या हुआ अगर उन्होंने आपको खेलने के लिए कभी नहीं बुलाया तो?
What if they had never called you to play?
क्या होगा अगर वह आपको पसंद नहीं करती तो?
What if she doesn’t like you?
क्या हुआ अगर उसने सबके सामने आपसे झूठ बोलै तो?
What if he told a lie in front of all?
Exercise for you (Advance English Structure)
क्या होगा अगर यह अफवाह सच है तो?
क्या हुआ अगर उसने तुमसे लड़ाई की?
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
2. काफी हद तक तुम सच बोल रहे हो।
To a great extent, + subj. + (HV if required) + verb +Obj. + rest part of sentence (Common Structure: To a great extent + Sentence as per tense) |
HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तभी लगनी है। यहां ये ध्यान रखना है कि To a great extenct के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।
Example (Advance English Structure)
काफी हद तक तुम सच बोल रहे हो।
To a great extent, you are telling the truth.
काफी हद तक उसने मसला सुलझाने की कोशिश की।
To a great extent, he tried to resolve the issue.
काफी हद तक लोग आपके काम से प्रेरित होते हैं।
To a great extent, people are inspired by your work.
काफी हद तक मरीज़ घर पर सही हो रहे हैं।
To a great extent, patients are recovering at home.
Exercise for you
काफी हद तक तुम सही बोल रहे हो।
काफी हद तक वह तैयार था।
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।
इत्तफाक से उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।
अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।