2 Popular Advanced Structures in English | Advance English Structure in Hindi

1. मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है

2. अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या हम दोनों एकसाथ घूमने चल सकते हैं

Advanced Structures in English: हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें।

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

1. मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है।

mujhe yakin hain in english, advanced structure in english, learn english speaking
Advanced Structure in English

आइये देखते हैं ऐसे वाक्य को बोलने के लिए किस तरह के स्ट्रक्चर को प्रयोग करेंगे।

I am sure + subj.+ (HV if required) + verb +Obj. + rest part of sentence (Common Structure: I am sure + Sentence as per tense)
Advanced Structure in English

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी हैI I am sure के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। यहां ये ध्यान रखना है कि It’s ok if के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। इसके साथ ही I am sure में आने वाली हेल्पिंग वर्ब भी टेंस के हिसाब से बदल जाएगी।

Example (Advanced Structure in English)

मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है।

I am sure it’s going to be a big success for us.

मुझे यकीन है कि स्थिति जल्द बेहतर होंगी।

I am sure the situation will be better soon.

झे यकीन है सबका जीने का तरीका बदल जायेगा।

I am sure everyone’s way of life will change.

मुझे यकीन है आप एक दिन मेरी बात समझोगे।

I am sure you will understand my point one day.

Exercise for you

मुझे यकीन है वे आएंगे।

मुझे यकीन है हम यह मैच आसानी से जीत जायेंगे।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

2. अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या हम दोनों एकसाथ घूमने चल सकते हैं

Advanced Structure in English: आइये देखते हैं ऐसे वाक्य को बोलने के लिए किस तरह के स्ट्रक्चर को प्रयोग करेंगे।

If you don’t mind,  (HV) + sub + verb + Obj. + rest part of sentence
(Common Structure: If you don’t mind +can/may + Sentence)

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी हैI If you don’t mind के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example (Advanced Structure in English)

अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या हम दोनों एकसाथ घूमने चल सकते हैं?

If you don’t mind, can we go for a stroll together?

अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या मैं यहां बैठ सकता हूँ।

If you don’t mind can I sit here?

अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या मैं खिड़की खोल सकता हूँ?

If you don’t mind, can I open the window?

अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या मैं तुम्हारे साथ कपल डांस कर सकता हूँ?

If you don’t mind, may I have a couple dance with you?

Exercise for you

अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या मैं कुछ पूछ सकता हूँ।

अगर तुम्हे बुरा न लगे तो क्या वह भी चल सकता है।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

भगवान जाने कल कितने लोग मरे और कितने घायल हुए।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

इत्तफाक से उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

7 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *