2 Sensitive Structures to use | Daily Use Sentence

Sensitive Structures | Advanced English Structures | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English

  1. वह पैसा बचाने के बजाय खर्च करने लगा
  2. कोई ना कोई इस काम के लिए जिम्मेदार है

Advanced English Structures: हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है | (daily use sentence)

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर: (Hindi to English)

वह पैसा बचाने के बजाय खर्च करने लगा

Instead of + verb + ing + Sub + (HV) + verb + sub/other word
Formula of Advance English structure

NOTE: has/have, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो। के बजायके लिए “Instead of” का प्रयोग करेंगे।

instead of
daily use sentence

Example / Examples of a lot of (Advance Sentences)

वह हंसने के बजाय रोने लगा।

Instead of laughing, he started cyring

आपने पढाई के बजाय खेलना शुरु कर दिया।

Instead of studying, you started playing.

वह पैसा बचाने के बजाय खर्च करने लगा।

Instead of saving, he started spending money.

वह चुप बैठने के बजाय बात करने लगा।

Instead of sitting silent, he started talking.

Exercise (Daily use english sentence)

  1. वह मदद करने के बजाय परेशां करने लगा।
  2. वह बोलने के बजाय गाने लगा।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर। (Daily Use Sentence)

160+ Daily Use Sentence

कोई ना कोई इस काम के लिए जिम्मेदार हैI

Someone or the other (Sub) + (HV) + verb + obj/other words
Formula for Structure

NOTE: “ कोई ना कोईके लिए “Someone or the other” का प्रयोग करें। हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो।

someone or the other
daily use sentences

Example / Example of Even (Advance English Structures)

कोई ना कोई इस काम के लिए जिम्मेदार है।

Someone or the other is responsible for this work.

कोई ना कोई पैसे देगा।

Someone or the other will give us money.

कोई ना कोई वहां इन्तजार कर रहा होगा।

Someone or the other would be waiting there.

कोई ना कोई हमारी समस्या जरूर सुनेगा।

Someone or the other will listen our problem.

Exercise (Advanced Spoken English structures)

  1. कोई ना कोई आज आएगा।
  2. कोई ना कोई हमारा दोस्त बनेगा।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। (Advanced spoken english)

FAQ

Q: What is the meaning of Instead of“?

A: के बजाय

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Daiy use sentences | how to speak english fluently | free english speaking course | online english speaking course | online angrezi sikho | spoken english course | advanced english speaking course |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *