मुझसे बात मत करो कही ऐसा न हो कि तुम्हे मुझसे प्यार हो जाये।
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह का वाक्य का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो दिमाग खराब करते हैं। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा की आप कभी भी बिना घबराये इस वाक्य को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें।
| Advance English Structure |
इस वाक्य को बोलने के लिए हम नीचे दिए गए स्ट्रक्चर को प्रयोग करेंगे।
Sentence* + lest +Sub. + Should + Verb (First form) +obj. *(common structure: First form of verb + Object) |
यहां यह ध्यान रखना है कि Lest के बाद आपको दिया गया स्ट्रक्चर ही प्रयोग करना है Lest के पहले वाले वाक्य tense के हिसाब से बना सकते हैं ।
Example
मुझसे बात मत करो कही ऐसा न हो कि तुम्हे मुझसे प्यार हो जाये।
Don’t talk to me lest you should fall in love with me.
मेहनत करो कही ऐसा न हो तुम इस बार फ़ैल हो जाओ।
Work hard lest you should fail this time.
थोड़ा जल्दी उठ जाओ कही ऐसा न हो हमारी ट्रैन छूट जाये।
Get up a little earlier lest we should miss the train.
चोर को रस्सी से खम्भे से बांध दो कही ऐसा न हो वो भाग जाये।
Bind the thief to the pillar lest he should run away.
Exercise for you
अपने शिक्षक कि बात मानो कही ऐसा न हो वो गुस्सा हो जाये।
मेरे साथ रहो कही ऐसा न हो तुम खो जाओ।
कही ऐसा न हो चोर भाग जाये।
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर अच्छे से समझ आ गया होगा । और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। और प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।