इत्तफाक से
उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।
Advance English Structure: हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह का वाक्य का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो दिमाग खराब करते हैं। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा की आप कभी भी बिना घबराये इस वाक्य को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें।
Coincidently + Sub + (HV) + verb according to tense + Object (common structure: Coincidentally, + sentence as per tense) |
HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है, यहाँ दो वाक्यों को जोड़ कर पूरा स्ट्रक्चर बनाया गया हैं I coincidentally के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। यहां मैंने केवल कॉमन स्ट्रक्चर बताया है।
Example (Advance English Structure)
इत्तफाक से उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।
Coincidentally, they both had studied in DU together.
इत्तफाक से वह भी शिक्षक थे।
Coincidentally, he was also a teacher.
इत्तफाक से उस समय मेरा बहुत व्यस्त कार्यक्रम था।
Coincidentally, I had very busy schedule at that time.
इत्तफाक से मैं अपने बहुत पुराने दोस्त स बाजार में मिला।
Coincidentally, I met my very old friend in the market.
Exercise for you
इत्तफाक से वह भी आगरा से है।
इत्तफाक से मैं भी कल दिल्ली जा रहा हूँ।
इत्तफाक से, तुम मुझे मिली हो।
इस एडवांस स्ट्रक्चर की यूट्यूब पर प्रैक्टिस करने के लिए यहां क्लिक करें
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गया होगा। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। और प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
3 Comments
Add a Comment