अंग्रेज़ी बोलना और समझना, आजकल बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप कहीं नौकरी के लिए जाओ तो अंग्रेज़ी बोलने वाले को प्राथमिकता दी जाती है। यहां तक कि सामान्य जीवन में भी अंग्रेज़ी बोलने वाले को ज्यादा होशियार समझ जाता है और कई बार हम सामने वाले को फटाफट अंग्रेज़ी बोलते देखते हैं तो हीन भावना से ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए हम सब के लिए जरूरी है अंग्रेज़ी अच्छे से बोलना, लिखना और समझना आए। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हम इस वेबसाइट पर अंग्रेज़ी बोलने और समझने के लिए सारी सामग्री उपलब्ध कराएंगे। जैसे कि ग्रामर, टेंस, एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर, और रोज बोले जाने वाले वाक्य। तो दोस्तों कुछ हम कोशिश करते हैं कुछ आप कोशिश करिए। सारे नियम और जानकारी पढ़ें और साथ ही हमारे यूटयूब चैनल पर जाकर प्रैक्टिस करें।
जहां तक मेरा सवाल है मेरा नाम कुलदीप कुलश्रेष्ठ है। मैं पिछले 20 साल से अंग्रेज़ी सिखाने के काम में लगा हूं। कुछ साल मैंने ट्रांसलेशन का काम भी किया है। मल्टीनेशनल कंपनी में भी काम किया है। और अंग्रेज़ी जानने की वजह से मुझे दूसरे देशों का दौरा करने को भी मिला क्योंकि कुछ साल मैंने एक अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ इंटरप्रेटर यानि कि दुभाषिए (जो तुरंत की तुरंत अंग्रेज़ी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में बोलते हैं) का भी काम किया है।
यूटयूब चैनल