2 Important Advance English Structure | Advanced English for daily use

2 Advance English Structure:

  1. जहाँ तक मुझे पता है हमारे पास जरूरत से ज्यादा है।
  2. मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि हमें सावधानियां बरतनी चाहिए

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

advance english structure, jahan tak mujhe pta hain veh aisa nahi karega,
Advance Structure

1. जहाँ तक मुझे पता है हमारे पास जरूरत ज्यादा है।

As far as I know,  +  Subj.+ (HV) + Verb as per tense + Obj. + rest part of sentence (Common Structure: As far as I know, + Sentence as per tense)
Formula for Advance Structure

इसमें सबसे पहले हमें As far as I Know फ्रेज लगाना हैं फिर आपका सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी। As far as I Know  के बाद का वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example (Advance English Structure)

जहाँ तक मुझे पता है हमारे पास जरूरत से ज्यादा है।

As far as I know, we have more than we need.

जहाँ तक मुझे पता है, वह ऐसा कभी नहीं करेगा।

As far as I know, he will never do this.

जहाँ तक मुझे पता है, वे शनिवार को आ रहे हैं।

As far as I know, they are coming on Saturday.

जहाँ तक मुझे पता है, वह कुछ समय तक के लिए इस झंझट से दूर रहेगा।

As far as I know, He will stay away from this mess for sometime.

Exercise for you: Advance English Structure

जहाँ तक मुझे पता है, तुम बहुत चालक हो।

जहाँ तक मुझे पता है, वह एक बार मिलेगा जरूर।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

2. मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि हमें सावधानियां बरतनी चाहिए

I’m just saying that  +  Subj.+ (HV)  + Verb as per tense + Obj. + rest part of sentence (Common Structure: I’m just saying + Sentence as per tense)
Formula for Advance Structure

इसमें सबसे पहले हमें I’m just saying that, फ्रेज लगाना हैं फिर आपका सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी। I’m just saying  के बाद का वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। इसके साथ ही I के साथ am भी बदलना है।

Example (Advance English Structure)

मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि हमें सावधानियां बरतनी चाहिए।

I’m just saying that we should take precautions.

मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि हम भी आपके साथ आ रहे हैं।

I’m just saying that we are coming with you too.

मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि इसमें समय लगेगा।

I’m just saying that it will take time.

मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि हमें स्थिति का सामना मिलकर करना होगा।

I’m just saying that we have to face the situation together.

Exercise for you (Asvance English Structure)

मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि हम कल जायेंगे।

मैं सिर्फ इतना कह रहा हूँ कि मौषम अच्छा है।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

इत्तफाक से उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *