Advance English Structure | बड़े अफ़सोस की बात है

बड़े अफ़सोस की बात है कि मरीज़ और उनके परिजन ऑक्सीजन  के लिए जूझ रहे हैं।

Advance English Structure: हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह का वाक्य का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो दिमाग खराब करते हैं। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा की आप कभी भी बिना घबराये इस वाक्य को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें।

It’s a pity + that + Sentence (common structure: Sub + HV* + verb according to tense + Object)
Common Structure for Advance English Structure

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है, यहां ध्यान ये रखना है कि यह एक कॉमन स्ट्रक्चर है। इसलिए It’s a pity that के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। और “It” के बाद “is” को भी आप टेंस के हिसाब से बदल सकते हो यानि कि यदि टेंस, PAST का है It was, अगर FUTURE का है It willbe। आइये कुछ उदहारण देखते हैं।

Example (Advance english Structure)

बड़े अफ़सोस की बात है कि मरीज़ और उनके परिजन ऑक्सीजन कि कमी से जूझ रहे है।

It’s a pity that patients and their relatives are struggling for lack of oxygen.

बड़े अफ़सोस की बात है कि हम उसे बचा नहीं सके।

It’s a pity that we couldn’t save him.

बड़े अफ़सोस की बात है कि लोग इस महामारी के कारण मर रहे हैं।

It’s a pity that people are dying due to this Pandemic.

बड़े अफ़सोस की बात है कि देश में लगभग हर जगह लॉकडाउन है।

It’s a pity that there is lockdown almost everywhere in the country.

बड़े अफ़सोस कि बात हैं तुम्हारी कोई नहीं सुनता।

It’s a pity that no one listen you.

Exercise for you

बड़े अफ़सोस की बात है कि हम जीत नहीं सके।

बड़े अफ़सोस कि बात है कि स्थिति और ख़राब हो रही है।

बड़े अफ़सोस कि बात हैं कि लोग मर रहे हैं।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गया होगा। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। और प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Updated: 06/08/2021 — 7:56 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *