Useful Advance English Structures in 2021 |

Advanced Structure of English:

  1. ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी  
  2. इतनी सुन्दर लड़की से शादी कर पाना मेरी पंहुच से बाहर है

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

1. ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी  

zahir taur par, advance english structure,advanced english
Advance English Structure
Obviously, +  Subj.+ (HV) + Verb as per tense + Obj. + rest part of sentence
(Common Structure: Obviously, + Sentence as per tense)
Formula of Advance English structure

इसमें सबसे पहले हमें Obviously, लगाना हैं फिर आपका सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी। Obviously  के बाद का वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example | Zahir taur par in english

ज़ाहिर तौर से, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।

Obviously, I will be disappointed if I don’t get the job.

ज़ाहिर तौर से, उसे अपने बुरे कर्मों के फल का अहसास हुआ।

Obviously, he realized the consequence of his evil actions.

ज़ाहिर तौर से, टीवी के फायदे और नुकसान दोनों हैं।

Obviously, TV has both advantages and disadvantages.

ज़ाहिर तौर से, हम और पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं।

Obviously, we don’t want to spend more money.

Exercise for you | Advance English Structure

ज़ाहिर तौर से, वह हमसे दूरी रखना चाहता है।

ज़ाहिर तौर से, वह किसी और की नहीं सुनता।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

2. इतनी सुन्दर लड़की से शादी कर पाना मेरी पंहुच से बाहर है

Gerund phrase as subject + HV as per tense + out of + possessive noun/pround + reach (Common Structure: gerund +HV+ out of one’s reach)

इसमें सबसे पहले हमें Gerund phrase (First form of verb + ing) लगाना हैं फिर आपका सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी।  के बाद का वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। (Gerund phrase = First form of ver +ing + other words).

meri pahuch se bahar hain in english | sentence with out of my reach

Example | Advance English Structure

इतनी सुन्दर लड़की से शादी कर पाना मेरी पंहुच से बाहर  है।

Marrying such a beautiful girl is out of my reach.

इतनी महंगी कार खरीदना तुम्हारी  पंहुच से बाहर  है।

Buying such expensive car is out of your reach.

निजी अस्पताल में इलाज करना उसकी पंहुच से बाहर  है।

Getting treatment in private hospital is out of his reach.

आपके बच्चों को पढ़ाना मेरी पंहुच से बाहर  है।

Teaching your kids is out of my reach.

Exercise for you | Advance English Strucure

यहाँ सामान खरीदना मेरी पंहुच से बाहर है। 

इतना महंगा सामान प्रयोग करना उसकी पहुंच से बाहर है।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

इत्तफाक से उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

3 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *