advanced english | english structure | chahe jo ho jaye | come what may | how to speak english
- चाहे जो हो जाये, हम कंधे से कन्धा मिला कर खड़े होंगे।
- ये कोई ढंग नहीं है अपनी खुद के शादी के बारे में प्रस्ताव रखने का।
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
चाहे जो हो जाये, हम कंधे से कन्धा मिला कर खड़े होंगे।
Come what may, + sub + (HV) + Verb as per tense + Obj /other words (Come what may, + Sentence as per tense) |
सबसे पहले Come what may (chahe jo ho jaye), फिर सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है, Come what may, के बाद वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।
Example (advanced english)
चाहे जो हो जाये, हम कंधे से कन्धा मिला कर खड़े होंगे।
Come what may, we will stand together shoulder by shoulder.
चाहे जो हो जाये, मैं तुम्हे कभी नहीं छोडूंगा।
Come what may, I will never leave you.
चाहे जो हो जाये, हम अपनी योजना के साथ आगे बढ़ेंगे।
Come what may, we will go ahead with our plan.
चाहे जो हो जाये, मैं इसे एकबार अजमाऊँगा जरूर।
Come what may, I will try it once definitely.
Exercise (advanced english)
चाहे जो हो जाये, आज जायेंगे।
चाहे जो हो जाये, हम महामारी के खिलाफ लड़ेंगे।
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
ये कोई ढंग नहीं है अपनी खुद के शादी के बारे में प्रस्ताव रखने का।
This is not the way + to + first form of Verb + Obj + rest part of the sentence (Common Structure: This is not the way to + Verb + Object) |
सबसे पहले This is not the way , फिर सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी। This is not the way, के बाद वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।साथ हीThis is not the way में, IS को भी टेन्स के हिसाब से बदलना पड़ेगा। अगर tense बदलता है तो पास्ट के लिए This was, और future के लिए This will be लगाना होगा।
Example (advanced english)
ये कोई ढंग नहीं है अपनी खुद के शादी के बारे में प्रस्ताव रखने का।
This is not the way to propose about your own marriage.
ये कोई ढंग नहीं है अपने बच्चों को कुछ समझने का।
This is not the way to explain anything to your children.
ये कोई ढंग नहीं है किसी भी संजीदा मामले की जाँच पड़ताल करने का।
This is not the way to investigate any sensitive matter.
ये कोई ढंग नहीं है सभ्य समाज में बैठने का।
This is not the way to sit in a civilized society.
Exercise
ये कोई ढंग नहीं है अपने से बड़ों से बात करने का।
ये कोई ढंग नहीं है किसी परेशानी को सुलझाने का।
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।
मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।