- कोई फर्क नहीं पड़ता कोई तुम्हारे साथ है या कि नहीं, मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूँ।
- एक बात पक्की है तुम उससे मिलने रोज जाते हो।
Advance english Structure | how to speak english fluently | Learn English | english learning | angrezi kaise bole | advanced english
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
कोई फर्क नहीं पड़ता कोई तुम्हारे साथ है या कि नहीं, मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूँ।
No matter whether + sub. + (HV) + other word + or not, + sub + (HV) + Verb as per tense + Obj /rest part of the sentence |
सबसे पहले No matter whether, फिर सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, फिर Other words + or not । उसके बाद कॉमा लगा के दूसरा वाक्य लगाना है।
Example (Advance English Structure)
कोई फर्क नहीं पड़ता कोई तुम्हारे साथ है या कि नहीं, मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूँ।
No matter whether someone is with you or not, I am always with you.
कोई फर्क नहीं पड़ता आप योग्य हो या नहीं, चयन तो रिश्वत से होना है।
No matter whether you are eligible or not, the selection has to be by bribe.
कोई फर्क नहीं पड़ता तुम सुन्दर हो या नहीं, मैं तुम्हे हमेशा प्यार करूँगा।
No matter whether you are beautiful or not, I will love you ever.
कोई फर्क नहीं पड़ता यह बच्चा लड़का है या नहीं, लड़का और लड़की दोनों बराबर हैं।
No matter whether this child is a boy or not, boy and girl are equal now.
Exercise (Advance English Structure)
कोई फर्क नहीं पड़ता आपके पास समय है या नहीं, तुम्हे काम तो करना है।
कोई फर्क नहीं पड़ता वह आमिर है या नहीं, सब उसे पसंद करते हैं।
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
एक बात पक्की है तुम उससे मिलने रोज जाते हो।
One thing is sure + (that) + sub + (HV) + Verb as per tense + Obj /rest part of the sentence |
सबसे पहले One thing is sure , फिर सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी। One thing is sure के बाद वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। One thing is sure के बाद that लगा भी सकते है नहीं भी, उसके बाद वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।
Example (Advance English Structure)
एक बात पक्की है तुम उससे मिलने रोज जाते हो।
One thing is sure you go to meet her daily.
एक बात पक्की है वह बहुत लालची है।
One thing is sure he is very greedy.
एक बात पक्की है उसके बारे में कोई नहीं जनता है।
One thing is sure no-one knows about her.
एक बात पक्की है हम जल्द जीत जायेंगे।
One thing is sure we will win soon.
Exercise
एक बात पक्की है तुम मेहनती हो।
एक बात पक्की है वह बहुत अच्छा इंसान है।
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।
मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।