2 Advance English Structures to Impress Others

Latest Advance English Structures | Advanced English Structures | english ki learning | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English | free english speaking course | Advanced english structre in hindi | एडवांस अंग्रेजी | use of not cup of tea |

  1. सैकड़ो लड़कियों को घरेलु हिंसा झेलनी पड़ती है
  2. सब एक दूसरे को बधाई देने में लगे थे

Latest Advance English Structures: हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल pवाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है | (5000 daily use sentence)

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर: (Hindi to English)

सैकड़ो लड़कियों को घरेलु हिंसा झेलनी पड़ती है

(Sub)Hundreds of noun + (HV) + verb + obj/other words
Formula of Advance English structure

NOTE: हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो। सैकड़ोके लिए हम “hundreds of” का प्रयोग करेंगे।

advance english structures,
How to speak english

Example (Latest advance English structures)

सैकड़ों छात्र परीक्षा में शामिल होने पहुंचे।

Hundreds of students came to participate in exam.

सैंकड़ो गाड़ियां हाईवे पर जाम में फंस गयी।

Hundreds of vehicles got stuck in the jam on Highway.

सैंकड़ो रूपये उन्होंने बर्बाद कर दिए।

They wasted hundreds of rupees.

सैकड़ो लड़कियों को घरेलु हिंसा झेलनी पड़ती है।

Hundreds of girls have to face domestic violence

Exercise (Daily use english sentence)

  1. सैंकड़ो लोग आ गए।
  2. सैंकड़ो लोग लाइन में खड़े है सुबह से।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर। (Daily Use Sentence)

160+ Daily Use Sentence

सब एक दूसरे को बधाई देने में लगे थे

Sub + (HV) + engaged + in + verb + ing + object/other words
Formula for Structure

NOTE: “ में लगे के लिए “engaged in” का प्रयोग करें। हेल्पिंग वर्ब, सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है अगर जरूरत हो तो।

Example (Advance English Structures)

आप पिज़्ज़ा खाने में लगे थे।

You were engaged in eating pizza.

वह घरेलु काम करने में लगी हुई है।

She is engaged in doin house hold work.

सब एक दूसरे को बधाई देने में लगे थे।

Everyone was engaged in wishing each other.

वह टीवी देखने में लगी हुई है।

She is engaged in watching TV.

Exercise (Advanced Spoken English structures)

  1. बच्चे क्रिकेट खेलने में लगे हैं।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। (Advanced spoken english)

FAQ

Q: What is the meaning of Hundreds of“?

A: सैकड़ो

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Updated: 12/12/2023 — 7:52 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *