Advanced English Structures | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | angrezi kaise bole | jaisa ki hum sochte hain | Advance Structure
- मुझे पता चला है कि तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो।
- वह आपसे नज़र नहीं मिलाना चाहती।
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
मुझे पता चला है कि तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो।
Sub. + has/have + come to know + that + sub + (HV) + Verb + obj/other words |
ये स्ट्रक्चर दो वाक्यों से मिल कर बनेगा, अगर हेल्पिंग वर्ब की जरूरत हो तो प्रयोग करनी है|
Example (Special English Sentence)
मुझे पता चला है कि तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो।
I have come to know that both of you love each other.
पापा को पता चल गया है कि तुम देर रत वापस आते हो।
Father has come to know that you come back late at night.
मुझे पता चला है कि तुम्हारी शादी हो रही है।
I have come to know that you are getting married.
मुझे पता चला है कि कोई आपका सम्मान नहीं करता है।
I have come to know that nobody respects you.
मुझे पता चला है कि वह आ रही है ।
I have come to know that she is coming.
Exercise (Advanced English Structure)
मुझे पता चला है कि तुम बहुत आमिर हो।
मुझे पता चला है कि वो किसी की बात नहीं मानता।
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
वह आपसे नज़र नहीं मिलाना चाहती।
Sub + (HV) + look into one’s eyes + other words |
अगर हेल्पिंग वर्ब की जरूरत हो तो प्रयोग करनी है|
Example (Advance English Structures)
वह आपसे नज़र नहीं मिलाना चाहती।
She does’nt want to look into your eyes.
मुझसे नज़र मिला कर कुछ बोलो।
Speak something by looking into my eyes.
वो कभी मुझसे नज़र नहीं मिला सकता।
He can never look into my eyes.
मैं उसे नज़र मिला कर जवाब दूंगा।
I will answer her by looking into her eyes.
तुम हमसे नज़र क्यों नहीं मिला रहे हो।
Why are you not looking into my eyes.
Exercise (Advance English Structures)
वह मुझसे नज़र नहीं मिला रहा था।
उससे नज़र मिला कर बताओ।
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।
मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।