- मैंने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि मुझे तुमसे प्यार हो जायेगा।
- सवाल यह है कि ये बात तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई?
Learn English | English Learning | How to speak English | English Speaking Practice | Advanced English
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
मैंने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि मुझे तुमसे प्यार हो जायेगा।
I never even dreamed + that + sub + (HV) + Verb as per tense + Obj /rest part of the sentence |
सबसे पहले I never even dreamed, फिर सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, Would लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी।
Example (Advanced English)
मैंने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि मुझे तुमसे प्यार हो जायेगा।
I never even dreamed that I would fall in your love.
मैंने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि हम इस तरह कि स्थिति में आ जायेंगे।
I never even dreamed that we would be in this kind of situation.
मैंने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि तुम इतना बदल जाओगे।।
I never even dreamed that you would change so much.
मैंने कभी सपने मैं भी नहीं सोचा था कि वह मुझे धोखा देगा।
I never even dreamed that he would deceive me.
Exercise (Learn English)
मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि तुम मुझसे मिलोगी।
मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम जित जायेंगे।
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
सवाल यह है कि ये बात तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई?
The question is + WH family word + sub. + (HV) + Verb as per tense + Obj /rest part of the sentence |
सबसे पहले The question is + WH Family word, फिर सब्जेक्ट आएगा। HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। फिर वर्ब जो की टेंस के हिसाब से लगानी है और सबसे अंत में ऑब्जेक्ट या दूसरे शब्द की अंग्रेजी। The question is के बाद वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। WH Family means, what, who, when, where, के बाद वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।
Example (Learn English)
सवाल यह है कि ये बात तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई?
The question is why you didn’t tell me this thing earlier?
सवाल यह है कि आपका भाई आपसे इतना नाराज़ क्यों है?
The question is why your brother is so angry with you?
सवाल यह है कि मैं बिना किसी गलती के माफ़ी क्यों मांगू?
The question is why I should apologize without any fault?
सवाल यह है कि हमारा बॉस हमेशा चिल्लाता क्यों है?
The question is why our boss yells always?
Exercise
सवाल यह है कि हम चुप क्यों हैं ?
सवाल यह है कि हम ऐसे नेता चुनते ही क्यों हैं?
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।
मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।