Advanced Structure of English for 2023 | Difficult Structure

Advanced Structure of English | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | angrezi kaise bole | jaisa ki hum sochte hain | Advance Structure

  1. अगर मुझे उससे शादी करनी होती तो मैं शादी कर लिया होता
  2. लगता है तुम बातों से ही काम चला लेते हो

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

अगर मुझे उससे शादी करनी होती तो मैं शादी कर लिया होता

If + Sub. + had to + Verb(first form) + obj, + sub + would have + verb(third form) + other words
Formula for sentence

इस स्ट्रक्चर में दो वाक्यों को जोड़कर बनाया है थोड़ा सा कठिन है पर अगर आप थोड़ी सी प्रैक्टिस कर लोगे तो आसान हो जायेगा ।

Advance Structure of English

Example (Advance Structure of English)

अगर मुझे उससे शादी करनी होती तो मैं शादी कर लिया होता।

If I had to marry her, I would have married.


अगर मुझे तुम्हे पीटना होता तो मैं तुम्हे पीट दिया होता।

If I had to beat you, I would have beaten you.


अगर उसे आना होता तो अब तक आ जाता।

If he had to come, he would have come till now.


अगर आपको मेरे पैसे वापस करने होते तो आप सारे पैसे वापस कर देते।

If you had to return my money, you would have returned all the money.


अगर मुझे कुछ कहना होता तो मैं कह देता।

If I had to say something, I would have said.

Exercise (Advanced Structure of English)

  1. अगर हमें कुछ करना होता तो हम कर दिए होते।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

लगता है तुम बातों से ही काम चला लेते हो

Sub + (HV) + make + do + with + obj/other words
Formula for Structure

HV (Helping Verb) आपको सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है

Example (Advance English Structure)

लगता है तुम बातों से ही काम चला लेते हो।

It seems, you will make do with words only.


क्या आप इस पुराने मोबाइल से काम चला लेंगे।

Will you make do with this old mobile?


मैं अपनी कार से काम चला लूंगा।

I will make do with my car.


वह चाय से ही काम चला लेता है।

He makes do with tea only.


मैं काले पेन से काम चला लूंगा।

I will make do with black pen.


Exercise

  1. मैं इस घर से काम चला लूंगा।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Updated: 23/02/2023 — 3:34 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *