Articles A/An/The

Articles A/An/The | Use of Articles | Use of articles A, an, the | Rules of article use | Exercise of article with answer | how to use a, an, the |

A an the ka use, how to use a an the, rules of articles
Use of Articles

जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं आर्टिकल की अगर आपको भी कोई भ्रम होता है आर्टिकल का प्रयोग करते समय तो आप ये आर्टिकल अच्छे से पढ़े आपको आर्टिकल ना केवल आपको आर्टिकल अच्छे से समझ आ जायेगा बल्कि आप आर्टिकल को बोलते समय तर्कसंगत प्रयोग भी कर पाएंगे

तो दोस्तों जैसे कि किसी भी नाम से पहले हम हिंदी में श्री या श्रीमती, अंग्रेजी में मिस्टर लगाते हैं और किसी नाम में दोनों नहीं लगाते हैं उसी तरह कुछ वाक्यों में हम नाउन के पहले आर्टिकल लगाते हैं और जबकि वही कुछ नाउन ऐसे होते हैं जहाँ कि कोई भी आर्टिकल लगाने कि आवश्यकता नहीं होती है। A, An, The को एडजेक्टिव भी कह सकते हैं क्योंकि वो कुछ न कुछ नाउन में जोड़ते हैं

इन्हे डेमोंस्ट्रेटिव एडजेक्टिव भी कह सकते हैं


सबसे पहले बात करते हैं कि आर्टिकल कितने तरह के होते हैं

Types of Article | आर्टिकल के प्रकार


तो आर्टिकल मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं


अनिश्चित आर्टिकल (Indefinite Article): A, An: | How to use A, An

जब Singular Countable Noun अनिश्चित रहता हैं, तब उसके पहले A/ An अवश्य आता है।

a/an + Singular Indefinite Noun

Example:

A cup

An elephant

निश्चित आर्टिकल (Definite Article): The

जब नाउन निश्चित रहता हैं तब उसके साथ The का प्रयोग होता हैं

Example:

The Sun

The Ganga

A/An के प्रयोग के नियम | How to use A/An in hindi

तो सबसे पहले हम बात करते हैं कि ये कैसे निर्णय लिया जाये कि A का प्रयोग होगा या An का। तो मोटा मोटा नियम ये हैं कि व्यंजन(Consonent) के पहले A और स्वर (vowel) के पहले An का प्रयोग होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि हमें ये देखना है कि बोलते समय उच्चारण कैसे हो रहा है अर्थात अगर उच्चारण व्यंजन का है तो A, और यदि उच्चारण या ध्वनि, स्वर(Vowel) की है तो An.

Note: तो खास बात यह है की मुख्य रूप से हमें ध्यान देना है ध्वनि पर, और उसी के हिसाब से निर्णय लेना है।

He is an honest person.

She is an L P School Professor.

शार्ट फॉर्म में भी ध्यान रखना की ध्वनि क्या है जैसे की ऊपर वाले वाक्य में जब हम एल(L) बोलेंगे तो ध्वनि या आवाज वॉवेल की आएगी तो इसलिए an का प्रयोग होगा।

The के प्रयोग के नियम | How to use The | All the uses of the | Articles

1. पर्वत श्रेणी के पहले, Before names of Ranges of Mountains

The Himalayas

The Alps

यहाँ ये श्रंखला यानि की एक समूह है इसीलिए The का प्रयोग हो रहा है पर किसी एक पर्वत के नाम के पहले the नहीं आएगा

2.द्वीपों के समूह से पहले: before the name of islands group

The Andmans

The West Indies

जो द्वीप सिंगुलर है उनके पहले थे नहीं आता

3.महान ग्रंथों के पहले the का प्रयोग होता है: before the names of great books

The Ramayana

The Koran

4.नदियों के नाम के पहले, Befor the names of rivers

The Gangas

The Indus

5.खाड़ी, सागर तथा महासागर के पहले: Before the names of Gulfs, seas and oceans

The Bay of Bengal

6.अख़बारों के नाम के पहले: Before the name Newspapers

The Times of India

The Indian Nation

7.तारीख से पहले: Before the dates of Months

The 2nd January, The 4th of April

8.ग्रहों और तारों के नाम के पहले: Before the names of some planets or heavenly bodies

The Sun, The Moon

9.Before the ordinal numbers written in letters

The first, The Sixth

Note: यदि इस संख्या को रोमन में लिखा जाये तो थे का प्रयोग नहीं होता

Edward I, George III

10. Before Superlative Degree

The best boy

The highest mountain

11. Before adjective used as noun: यदि एडजेक्टिव को नाउन की तरह प्रयोग करें तो उसके पहले थे का प्रयोग होता है

The poor, The rich

12. Before the name of profession: व्यवसाय के नाम के पहले

The press

13. Before the singular countable noun representing the whhole class: जब कॉमन नाउन पुरे वर्ग को प्रदर्शित करे तो उसके पहले थे का प्रयोग होगा

The cow is a useful animal.

The rose is beautiful