What is noun | Definition of noun | types of noun | नाउन क्या है | Noun in hindi
नाउन जिसे हिंदी में संज्ञा कहते हैं जिसके बिना एक वाक्य की कल्पना तक नहीं की जा सकती यानि की यदि आपको कोई भी भाषा सीखनी है तो नाउन और उसके प्रकार समझना बहुत जरूरी है । अगर आपको भी नाउन को समझने में कोई दिक्कत होती है तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़े आपका सारा भ्रम दूर हो आएगा। दोस्तों अपने ये Definition (परिभाषा) जरूर सुनी होगी ।
ये बहुत ही सरल परिभाषा है जिसमे आपको सीधे सीधे समझ आता हैं की किसी भी व्यक्ति, वस्तु या जगह के नाम को नाउन कहते है
Definition of Noun
Noun is the word that de-notify name of the person, place or thing.
For Example: Raju, Ram, Delhi, Flower, Fragrance
यानि कि किसी भी नाम को नाउन कहते हैं
आशा करता हूं कि आपकी नाउन समझ आ गया होगा। अब आगे की बात करते हैं कि नाउन कितने प्रकार के होते हैं।
Types of Noun/noun kitne prakar ke hote hain
अगर देखा जाये तो मुख्य रूप से नाउन पांच प्रकार के होते हैं
- Proper Noun (व्यक्ति वाचक संज्ञा)
- Common Noun (जातक वाचक संज्ञा)
- Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा)
- Material Noun (द्रव्य वाचक संज्ञा)
- Abstract Noun (भाव वाचक संज्ञा)
तो सबसे पहले बात करते है प्रॉपर नाउन की
1. Proper Noun | व्यक्ति वाचक संज्ञा | what is proper noun in hindi | Proper Noun kya hai
Proper noun is the word that de-notify any particular name.
यानि की प्रॉपर नाउन या व्यक्ति वाचक संज्ञा का मतलब है की ऐसा नाउन जिससे की किसी खास व्यक्ति या वास्तु के बारे में पता चले ।
उदाहरण के लिए
Ram, Ravi, Agra
2. Common Noun | जातिवाचक संज्ञा | What is common noun in hindi
A common noun is a name of a person, animal, place or thing of the same class or kind which is given in common.
तो जैसा की नाम से समझ आ रहा हैं की जिस शब्द से किसी वस्तु स्थान आदि की जाती का बोध होता है जाती वाचक संज्ञा या कॉमन नाउन कहलाता है
जैसे कि
Bottle, Rupees, Student, Milk, Water, man
3. Collective Noun | What is Collective Noun in hindi
The noun which denotes a group of person, animals, or things is called a Collective Noun.
यानि कि जिस नाउन से व्यक्ति जानवर या वास्तु के समूह का बोध होता है कॉमन नाउन कहलाता है
उदहारण के लिए
Flock : चिडयों का झुण्ड
Herd : जानवरों का झुण्ड
नोट: कलेक्टिव नाउन को सिंगुलर (Singular) समझा जाता है साथ ही वर्ब भी सिंगुलर प्रयोग की जाती है।
4. Material Noun | द्रव्य वाचक संज्ञा | What is Material Noun in hindi
A material noun is a name of those things which can be measured.
वह नाउन जिससे कोई चीज़ बनाई जा सके या जो खाने पिने के लायक हो मटेरियल नाउन कहलाता है उदहारण के लिए
Water, Gold etc.
यहां ध्यान यह रखना है कि मटेरियल नाउन को हमेशा सिंगुलर एकवचन माना जाता है
5. Abstract Noun | भाव वाचक संज्ञा | What is Abstract Noun in hindi
The noun which denotes the quality, state, action of a thing is called Abstract Noun.
यानि कि वह नाउन जिससे किसी वस्तु के गुण, अवस्था, या कार्यवाही का बोध हो Abstract Noun कहलाता है उदहारण के लिए
Honesty
Love
Poverty
Abstract Noun को हमेशा Singular समझा जाता है इसके साथ हमेशा Singular Verb का प्रयोग किया जाता है
टेंस के बारे में विस्तार से समझें
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।