Preposition | Definition of Preposition | Preposition in hindi | use of on | use of to | of ka use | use of in | Preposition in english grammar in hindi | use of preposition | Use of prepositin in, on, into, at, of in hindi | Types of preposition in hindi
अगर साधारण तरीके से देखें तो प्रपोज़िशन (Preposition) वो शब्द हैं जो दो ऑब्जेक्ट (वस्तु, इंसान, जानवर या स्थान) के बीच किसी रिश्ते को दर्शाता है
Definition of Proposition
A preposition is a word placed before a noun or a pronoun to show in what relation the person or thing denoted by it stands in regard to something else.
यानि कि प्रपोज़िशन एक ऐसा शब्द है जो किसी भी नाउन या प्रोनाउन के साथ रखा जाता हैं किसी दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ रिश्ता बताने के लिए । इन शब्दों की सहायता से ही पता पड़ता की किसी भी चीज की किया स्थिति कहाँ है।
प्रपोज़िशन वाक्य में फेविकोल के तरह काम करना पड़ता है और दो ऑब्जेक्ट को एक रिश्ते में जोड़ते हैं अतः इसके बारे में अच्छे से समझना और किस प्रपोज़िशन को किस स्थिति में प्रयोग करना है यह पता होना बहुत जरूरी हैं नहीं तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है।
For Example:
The book is lying on the table.
किताब मेज़ पर पड़ी है
ऊपर दिए गए वाक्य में on एक प्रपोज़िशन है क्योंकि ये दो नाउन टेबल (Table) और बुक (Book) के बीच रिश्ते को बता रहा है ।
under, above, after, behind, before, beside, between, among, below, with, at, into, upon आदि कुछ प्रपोज़िशन है।
कई शब्द हैं जो प्रेपोसिटिन की तरह प्रयोग किये जा सकते हैं आगे हम सभी अलग अलग प्रोपोज़िशन शब्दों के सही प्रयोग के पढ़ेंगे और समझेंगे हम किस तरह से सही तरीके से इन्हे प्रयोग करे
Kinds of Prepositions in hindi | प्रपोज़िशन के प्रकार
प्रपोज़िशन को मुख्य रूप से तीन निम्नलिखित वर्गों में बाँट सकते है
Simple Preposition in hindi
At, by, for, from, in, of ,off, on, out, through, till, to, up, with
Compound Preposition
ऐसे प्रपोज़िशन जो सामान्य तौर पर नाउन के पहले कुछ जोड़ कर बनाये जाते हैं कंपाउंड प्रपोज़िशन होते हैं।
ज्यादातर ये A = NO BE = BY का प्रयोग करके बनते हैं
For Example:
Above, about, across, along, amidst, among, amongst, around, before, behind, below, beneath, beside, beyond, inside, outside, underneath.
Phrase Preposition in hindi | What is Phrase Preposition
जब शब्दों के समूह को प्रपोज़िशन के तरह प्रयोग करते हैं तो ऐसे समूह को फ्रेज प्रपोज़िशन कहते हैं।
For Example:
According to, along with, away from, by dint of, by reason of, by way of, for the sake of, in additin to, in case of, in favour of, with a view to, with an eye to, with reference to, with regard to, in place of, in regard to in spite of, instead of, in the event of, on account of, owing to,
Rules of Preposition in hindi | Preposition ke niyam
तो आशा करता हूँ की आपको प्रपोज़िशन कितने प्रकार के हैं अच्छे से समझ आ गया होगा। आइये अब आगे बढ़ते हैं और प्रपोज़िशन को किस तरह से आप वाक्यों में प्रयोग करते हैं समझते हैं क्योंकि प्रपोज़िशन का प्रयोग समझना थोड़ा मुश्किल हैं और कई बार भ्रम हो जाता है।
Use of about in hindi | about ka niyam | how to use about in hindi
- “के सम्बन्ध में” या “के बारे में”
जब हम किसी के बारे में या किसी के सम्बन्ध में बात करते हैं तब about का प्रयोग होता है
उदाहरण के लिए:
क्या तुम उसके बारे में जानते हो?
Do you know about him?
2. जब कोई काम तुरंत होने की सम्भावना हो।
about + infinitive
उदाहरण के लिए:
वह मरने वाली है।
She is about to die.
वो जाने वाले हैं।
They are about to go.
Use of Above in hindi | Above ka niyam
के ऊपर:
हवाई जहाज बादलों के ऊपर उड़ रहा है।
The plane is flying above the clouds.
उनके सर के ऊपर कोई छत नहीं है।
They have no roof above their head.
“से परे” या “से ऊपर”
उसने अपनी पोजीशन से ऊपर शादी की।
She married above his position.
Across Use | Across in hindi
के उस पार (स्थान के लिए)
स्कूल नदी के उस पर है।
The school is acroos the River.
मेरे दोस्त का घर सड़क के उस पर है।
My friend’s house is across the road.
इस छोर से दूसरे छोर तक
नदी के इस छोर से उस छोर एक सुन्दर पुल है।
There is a beautiful bridge across the river.
Use of after | Rule of after in hindi
आफ्टर एक ऐसा प्रपोज़िशन जिसका प्रयोग कई तरह से किया जाता है। आइये देखते हैं।
के बाद (समय के लिए)
हम दो बजे के बाद जायेंगे।
We will go after two O’clock.
वो खाने के बाद आएगी|
She will come after lunch.
दोहराने के लिए
वो दिन प्रति दिन कमजोर हो रही है|
She is getting weak day after day.
महंगाई सप्ताह दर सप्ताह बढ़ रही है ।
The inflation is increasing weak after weak.
के पीछे
तुम उसके पीछे पागल हो।
You are crazy after him.
कुत्ते उसके पीछे भाग रहे थे।
Dogs were running after him.
Use of “Between” and “among” | Between ka use in hindi | among ka use in hindi
जब किन्ही दो वस्तुओं, व्यक्तियों में तुलना की बात होती हैं तो between का प्रयोग होता है
ध्यान ये रखना है की between के बाद आने वाले प्रोनाउन या नाउन ‘and’ से जुड़े रहते हैं
आप इसमें या उसमे किसी एक को चुन सकते हैं।
You can choose anyone between this and that.
यह हमारे बीच है|
It’s between us.
Note:
बिटवीन के बाद Each या Every का प्रयोग नहीं होता है।
There is rivalry between each boy.
(ऊपर दिया वाक्य गलत है। इसका सही प्रयोग कुछ इस तरह से होगा)
There is ravalry between boys.
बिटवीन के बाद जो वाक्य में प्रोनाउन या नाउन आते हैं वे ऑब्जेक्टिव केस में होते है ना की सब्जेक्टिव।
It is between he and I.
(ऊपर दिया वाक्य गलत है। इसका सही प्रयोग कुछ इस तरह से होगा)
It is between him and I.
यही सब स्थिति जब दो से अधिक वस्तुओं के लिए होती है तो among का प्रयोग होता है उदाहरण के लिए
पैसा तीनो पुत्रों में बराबर बाँट दिया गया।
The money was divided among three sons.
Use of Against | Against rule in hindi
के विरुद्ध/के विपरीत
मैं इस प्रस्ताव के विरुद्ध हूँ ।
I am against this proposal.
सब लोग मेरे विरुद्ध है ।
Everyone is against me.
से सटकर
दिवार से सीढ़ी लगा के रख दो
Put a ladder against the wall.
की तैयारी में
ये कोरोना की की तैयारी में टीका है|
This is a vaccine against Corona.
At का use | At rules in hindi
पर/में समय के लिए
वह आठ बजे पहुंच जायेगा ।
He will reach at 8 o’clock.
हम रात में आये।
We came at night.
पर/में छोटे स्थान के लिए
मैं घर पर हूँ।
I am at home.
वह पटना में रहता है।
She lives at Patna.
Note: किसी देश के पहले in आता है
दिशा का बोध
वो उसे देख रही थी ।
She was looking at me.
चोर ने बन्दूक मेरे ऊपर तान दी।
The thief aimed his gun at me.
उम्र के लिए (For age)
उसने दस साल की उम्र पर स्कूल छोड़ दिया ।
He left school at the age of years.
अस्थायी रूप से कार्य में लगे रहने का वोध
लोग काम पर हैं
Men at work.
कीमत के लिए
हम चावल २० रूपये प्रति किलो पर बेचते हैं ।
We sell rice at 20 rupees per KG.
गति के लिए
कार ८० किलोमीटर प्रति घंटा चल रही थी ।
The car was running at 80 KM per hour.
के कारण
मैं तुम्हारी जीत पर खुश हूँ
I am happy at your success.
ON or At
समय के लिए ON का प्रयोग खास दिन या तिथि के पहले होता है, पर AT का प्रयोग घंटे के पहले होता है
मैं सोमवार को आऊंगा।
I will come on monday.
वो २ बजे आएगी।
She will come at 2 o’clock.
ON और AT स्थान के लिए भी प्रयोग होते हैं
मेज़ पर एक किताब है।
There is a book on the table.
वह घर पर है
She is at home.
Beside or Besides
Beside का अर्थ होता है, बगल में, के समीप, जबकि Beside का अर्थ होता के अतिरिक्त
उदाहरण के लिए
वह मेरे बगल में बैठी थी ।
She was sitting beside me.
मेरे घर में बगल में ही एक नदी है ।
There is a river beside my house.
घडी के अतिरिक्त उसके पास एक पेन भी है ।
He has a pen beside a watch.
Before
से पहले (समय के लिए)
मैं १० बजे से पहले वापस आ जाऊंगा।
I will come back before 10 o,clock.
से पहले (स्थान के लिए)
तीन चार से पहले आता है
Three comes before four.
के सामने
वह मेरे सामने खड़ा था।
He is standing before me.
Behind
के पीछे (स्थान के लिए)
वह अपनी माँ के पीछे चल रही है।
She is walking behind her mother.
के पीछे (तुलना के लिए)
वह कक्षा में मेरे से पीछे है।
He is behind me in the class.
BY (By ka use)
के समीप/के किनारे(से सटा हुआ)
नदी के किनारे एक सुन्दर मंदिर है ।
There is a beautiful temple by the river.
तक (समय के लिए)
वह नौ बजे तक आ जायेगा ।
He will come by 9 o’clock.
यातायात के साधन के लिए
हम कार से यात्रा करते हैं
We travel by car.
Note:
We travel on foot/on horseback.
Note:
By and In
जब कार/टैक्सी/बस के आगे a/an का प्रयोग होता है या a/an + adjective का प्रयोग होता है तो IN का प्रयोग होता है नाकि BY का
वह एक नयी कार में आया।
He cam in a new car.
By and on
इसी प्रकार जब साइकिल/byke के पहले a/an का प्रयोग होता है या a/an + adjective का प्रयोग होता है तो ON का प्रयोग होता है नाकि BY का
वह एक नयी साइकिल पर आया
He cam on a new cycle.
In and Into
में (समय के लिए)
मैं एक घंटे में आ जाऊंगा
I will come back in one hour.
में (स्थान के लिए)
वह इंडिया में रहता है ।
I lives in India.
में (पोशाक के लिए)
वह एक सफ़ेद ड्रेस में है
He is in white dress.
में (अवस्था के लिए) for condition
वह अच्छी अवस्था में है
He is in good health.
में (स्थायी पेशा या कार्य)
वह आर्मी में है
He is in army.
Into | Into ka use in hindi |Into ka use kab hota hai
में (बाहर से अंदर की और गति)
वह कुँए में कूद गयी
She jumped into the well.
में (दशा या अवस्था परिवर्तन)
दूध दही बन गया
The milk converted into curd.
To
को (To +objective)
मैंने सबको एक पेन दिया
I gave a pen to everyone.
उसने मुझसे बात की
He spoke to me
की ओर (दिशा)
वह कॉलेज जा रहा है।
He is going to college.
मैं दिल्ली जा रहा हूँ।
I am going to Delhi.
तक (स्थान के लिए)
वह आगरा से दिल्ली तक जा रहा है।
He is going from Agra to Delhi.
तक (समय के लिए)
वह 9 बजे से 5 बजे तक काम करती है।
She works from 9 o’clock to 5 o’clock.
तुलना के लिए
वह मुझसे सीनियर है
He is senior to me.
के प्रति
हमारा यह माता पिता के प्रति कर्तव्य है।
This is our duty to parents.
पहले (समय के लिए)
पौने नौ बजे हैं
It is quarter to nine.
पर
उसने मुझे खाने पर बुलाया है
She invited me to lunch/dinner.
With/Without
से / के द्वारा (निर्जीव के लिए)
मैं पेन से लिख रहा हूँ।
I am writing with a pen.
मैं बिना पेन के नहीं लिख सकता ।
I can’t write without a pen.