Pronoun | What is pronoun | Pronoun in hindi | Pronoun definition |
हम बात करे अगर प्रोनाउन की तो अगर सरल शब्दों में देखा जाये तो वो शब्द जो नाउन की जगह प्रयोग करे जा सके उन्हें प्रोनाउन या सर्वनाम कहते हैं। यानि कि इसका मतलब क्या हुआ कि वाक्य में जिस शब्द को नाउन कि तरह प्रयोग किया जा सके उसे प्रोनाउन कहते हैं और नाउन के बारे में तो आप जानते ही है अगर नहीं जानते तो पहले नाउन के विषय में अवश्य पढ़े और समझे क्योंकि प्रोनाउन से पहले नाउन का कांसेप्ट समझना जरूरी है ।
Definition of Pronoun | Pronoun ki Paribhasha
A Pronoun is a word that used in place of a noun, which can be a person, place or thing.
OR
A Pronoun is a word that replace the noun.
अगर देखा जाये तो प्रोनाउन का प्रयोग इसलिए किया जाता हैं कि नाउन या नाम का ही प्रयोग बार बार न करना पड़े क्योंकि यदि एक ही शब्द कर बार बार प्रयोग होता है तो भद्दा लगता हैं उदहारण के लिए:
राजू अनुपस्थित है क्योंकि राजू बीमार है।
Raju is absent because Raju is ill.
उपर्युक्त वाक्य में देखा जाये तो राजू (नाउन) का दो बार प्रयोग हो रहा हैं तो वाक्य थोड़ा भद्दा लग रहा हैं हालाँकि ग्रामर की नजर से यह गलत नहीं है। पर जब भी कोई आर्टिकल या वाक्य हम लिखते हैं तो एक पहलू यह भी होता है कि लिखने वाले कि जिम्मेदारी है कि पढ़ते समय कोई भी ऊबे ना। एक ही शब्द को बार बार देखने से अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं और इसलिए प्रोनाउन का प्रयोग होता हैं एक बार फिर से उसी वाक्य कुछ इस तरह से लिखते हैं।
राजू अनुपस्थित हैं क्योंकि वह बीमार है।
Raju is absent because he is ill.
अपने ऊपर देखा कि हमने ‘राजू’ यानि कि प्रोनाउन को बदला ‘वह’ से तो यहाँ वह हो गया प्रोनाउन। और साथ ही वाक्य भी पढ़ने में अच्छा लगने लगा ।
अतः आप कह सकते हैं कि किसी लेख में बार बार एक ही शब्द पढ़ कर पढ़ने वाला बोर ना हो इस लिए प्रोनाउन की जरूरत महसूस की जाती है।
Types of Pronoun in hindi | प्रोनाउन के प्रकार
आशा करता हूँ कि आपको प्रोनाउन क्या है यह अच्छे से स्पष्ट हो गया होगा आप बात करते हैं ये कितने प्रकार के होते हैं
- Personal Pronouns | व्यक्तिगत सर्वनाम
- Possessive Pronouns
- Reflexive Pronoun
- Relative Pronoun
- Demonstrative Pronoun
आइये सबसे पहले पर्सनल प्रो
नाउन के बारे में विस्तार से समझते हैं।
Personal Pronoun in hindi | Personal Pronoun kya hai
पर्सनल प्रोनाउन वो शब्द जो किसी व्यक्ति के नाम के स्थान पर रखा जा सके तो उन शब्द को प्रोनाउन कहा जाता है ये नाम व्यक्ति या जानवर का भी हो सकता हैं
परसनल प्रोनाउन को तीन श्रेणी में रखा गया है
फर्स्ट पर्सन प्रथम वचन I, ME
सेकंड पर्सन द्वितीय वचन You, Your
और थर्ड परसन तृतीय वचन
Possessive Pronoun in hindi | Possessive Pronoun kya hai
Possessive Pronoun, सम्बन्ध वाचक सर्वनाम वह शब्द है जिससे अधिकार या सम्बन्ध का भाव व्यक्त होता हैं या पता चलता है जैसे कि हिंदी में होता है मेरा, तेरा, उसका, इत्यादि और अंग्रेजी में
Mine ours
Yours yours
his theirs
hers theirs
Reflexive Pronoun in hindi | Reflexive Pronoun kya hai
कुछ प्रोनाउन के अंत में -self या -selves लगा रहता हैं तो ऐसे प्रोनाउन को रिफ्लेक्सिव प्रोनाउन कहते हैं उदहारण के लिए
singular: himself, myself, herself, itself
plural: ourselves, yourselves, themselves
Note: सिंगुलर के साथ -self और प्लूरल के साथ -selves का प्रयोग होता है
रेफ्लेक्सिव प्रोनाउन सब्जेक्टसे सम्बंधित बात के लिए ही बताता है
Emphatic Pronoun in hindi | What is Emphatic Pronoun in hindi
जब रिफ्लेक्सिव प्रोनाउन को पर्सनल प्रोनाउन के ठीक बाद जोर डालने के लिए करते हैं तो Emphatic Pronoun (एम्फैटिक प्रोनाउन) कहते हैं उदाहरण के लिए,
She herself looked into the mirror.
Relative Pronoun in hindi | Relative Pronoun kya hai
ऐसे प्रोनाउन जो कन्जंक्शंस की तरह यानि की सम्बन्ध बनाते हैं रिलेटिव प्रोनाउन कहलाते हैं। इसके साथ ही ये सम्बंधित नाउन से पहले प्रयोग होता है उदाहरण के लिए,
that, who, whom, which, whatever, whichever, whoever, whomever
Note: that और which जानवर या वस्तु के लिए होता है that का प्रयोग व्यक्ति के लिए भी हो सकता हैं साथ ही who और whom का प्रयोग केवल व्यक्ति के लिए तथा whose, व्यक्ति और वस्तु के लिए
I know the dog that bit me.
The man whom they caught was a good man.
Demonstrative Pronoun in hindi | Demonstrative Pronoun kya hai
जिन प्रोनाउन का प्रयोग हम किसी भी व्यक्ति वस्तु या स्थान के बारे में बताने के लिए करते हैं डेमोंस्ट्रेटिव प्रोनाउन कहलाते हैं This, That, These, Those डेमोंस्ट्रेटिव प्रोनाउन हैं
That is my house.
These are his friends.
Note: जब एक डेमोंस्ट्रेटीव प्रोनाउन, नाउन के ठीक पहले प्रयोग होता है तो डिटर्मिनार या डेमोंस्ट्रेटीवे एडजेक्टिव हो जाता है
This is the same story I heard. (demonstrative pronoun)
This story is the same story I heard. (demonstrative adjective)
Interrogative Pronouns in hindi | Interrogative pronoun kya hai
जब who, what, whom, whose सब्जेक्ट की तरह कार्य करते हैं तो Interrogative Pronoun कहलाते हैं
Example:
Who broke the window?
What is your name?