Sentence kya hai |Sentence in hindi | Sentence kya hota hai
अगर अंग्रेजी बोलना या लिखना सीखना है तो सबसे पहले बात आती है Sentence यानि कि वाक्य की। क्योंकि जब आप वाक्य क्या है कैसे बोलना और वाक्य होता है जानोगे तभी तो बोलोगे । जी हाँ दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे वाक्य की। अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया तो आप अच्छे से समझ जाओगे। तो सबसे पहले Sentence ( वाक्य ) की परिभाषा देखते हैं । वाक्य का मतलब अच्छे से स्पष्ट हो इसके लिए बहुत आवश्यक है की शब्दों को उचित क्रम में रखा जाये।
Definition of Sentence in hindi | वाक्य की परिभाषा | Sentence ki definition
Definition in hindi: शब्दों का ऐसा समूह, जिससे पूरा अर्थ स्पष्ट हो और एक अर्थपूर्ण सन्देश दूसरे व्यक्ति तक पहुंच पाए तो ऐसे शब्दों के समूह को वाक्य कहते हैं।
Definitin in english: The group of words that makes complete sense is called sentence.
यानि की शब्दों का ऐसा समूह जिसमे की शब्द तरीके से वाक्य के सही स्ट्रक्चर के हिसाब से रखे हों और एक अर्थ स्पष्ट हो तो उसे वाक्य कहेंगे। ऐसा नहीं मतलब कुछ स्पर्श ही न हो रहा हो। तो आपको समझ आ रहा होगा आइये कुछ उदाहरण देखते हैं ।
Example:
वह स्कूल जाता है ।
He goes to school.
श्वेता आम कहती है ।
Shweta eats a mango.
वह पढ़ रहा है ।
He is studying.
तो आप ऊपर दिए गए शंब्दो के समूह में देख रहे होंगे की पूरा अर्थ स्पष्ट हो रहा हैं। अगर मतलब स्पष्ट नहीं हो रहा है तो याद रखिये वह एक वाक्य नहीं है तो आशा करता हूँ की आपको ये स्पष्ट हो गया होगा की सेंटेंस क्या है आइये अब आगे चलते हैं और देखते हैं की वाक्य कितने प्रकार के होते हैं सामान्य तौर पर वाक्यों को चार भागों में बांटा गया हैं यानि की वाक्य चार प्रकार के हो सकते हैं ।
Assertive Sentence (कथानात्मक वाक्य)
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Imperative Sentence (आज्ञा सूचक वाक्य)
Optative Sentence (इच्छा बोधक वाक्य)
Exclamatory Sentence (विस्मयादी बोधक वाक्य)
आइये अब हमें इन विस्तार से उदाहरण सहित देखते हैं जिससे की आपको अच्छे से समझ आ जाये।
Types of sentence | vakyon ke prakar
Assertive Sentence | Declarative Sentence (कथानात्मक वाक्य) | Assertive Sentence kya hota hai
“A Sentence states a facts and ends with a period.”
साधारण वाक्य को Assertive Sentence कहते हैं जिसमे सीधे तौर पर किसी काम के होने या न होने पता चलता है।
इनको फिर दो भागों में बनता गया है ।
Affirmative Sentence (स्वीकारात्मक वाक्य)
“The sentences which express positive (Yes) sense are called Affirmative Sentence.”
ऐसे वाक्य जिसमे हाँ या स्वीकृति भाव का बोध होता हैं स्वीकारतमक वाक्य कहलाते हैं।
Example:
मैं उसे जानता हूँ।
I Know him.
वह रोज पढ़ने जाती है।
He goes to study daily.
मेरा नाम राजू है।
My name is Raju.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
A Sentence which express “NO” sense is call Negative Sentence”
ऐसे वाक्य जिसमे नहीं या नकारात्मक भाव का बोध होता हैं नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं।
मैं उसे नहीं जानता हूँ
I Dont know him.
वह मुझे पसंद नहीं करता।
He doesnt like me.
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) | Interrogative Sentence kya hota hai
“The sentence which is used to ask a question is called Interrogative Sentence”
ऐसे वाक्य जो प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किये जाते हैं प्रश्नात्मक वाक्य कहलाते हैं ।
Example:
क्या तुम वहां जा रहे हो?
Are you going there?
क्या तुम मुझे जानती हो?
Do you know me?
Imperative Sentence |आज्ञा सूचक वाक्य | Imperative Sentence kya hota hai
“The sentence which express advice, order, command etc. are called Imperative Sentence.”
ऐसे वाक्य जिनका प्रयोग किसी को सलाह, आज्ञा या प्रार्थना आदि के लिए किया जाता है।
इन वाक्यों को फिर से दो भागों में बांटा जा सकता है।
Affirmative Imperative Sentence (स्वीकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसमे कुछ करने की आज्ञा दी जा रही हो, स्वीकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य होते हैं।
Negative Imperative Sentence (नकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिसमे कुछ न करने की आज्ञा दी जा रही हो, ऐसे वाक्य नकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य होते हैं।
Optative Sentence | इच्छा बोधक वाक्य | Optative Sentence kya hota hai
ऐसे वाक्य जिससे इच्छा या भाव का बोध होता हैं इच्छा बोधक वाक्य कहलाते हैं।
Exclamatory Sentence | विस्मयादी बोधक वाक्य |Exclamatory Sentence kya hota hai
ऐसा वाक्य जो मानसिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रयोग होते हैं विस्मय बोधक वाक्य कहलाते हैं