Beautiful structures | Advanced English Structures | how to use it has been in sentence | english ki learning | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | saf saf kaho in english | Use of clearly |
- जो मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है मैं कभी नहीं करूँगा ।
- साफ़-साफ़ कहो आप जो कुछ भी कहना चाहते हो।
हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
जो मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है मैं कभी नहीं करूँगा।
Sub + (HV) + never + verb + what + sub + want + other words |
NOTE: सब्जेक्ट के बाद सहायक क्रिया (Helping Verb) लगाएं अगर जरूरत हो तो, फिर never + Verb, as per tense फिर Sub और want.
Example (beautiful structures)
जो मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है मैं कभी नहीं करूँगा।
I will never do what my girlfriend want.
जो लोग चाहते हैं हम कभी नहीं करेंगे।
We will never do what people want.
जो हम चाहते हैं वह कभी नहीं करेगी।
She will never do what we want.
जो तुम चाहती हो मैं कभी नहीं करूँगा।
I will never do what you want.
जो जनता चाहती है नेता कभी नहीं करेंगे।
The leader will never do what public want.
Exercise (Popular Spoken )
- जो वो चाहता है तुम कभी नहीं करोगे।
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
100+ Daily Use Sentence
साफ़-साफ़ कहो आप जो कुछ भी कहना चाहते हो।
Sub + (HV) + verb + clearly + otherwords |
NOTE: सब्जेक्ट के बाद सहायक क्रिया (Helping Verb) लगाएं अगर जरूरत हो तो, फिर Verb, as per tense सबसे अंत में “साफ़-साफ़” के लिए “clearly” प्रयोग करना है।
Example (Special Sentences of English)
साफ़-साफ़ कहो आप जो कुछ भी कहना चाहते हो।
Say clearly whatever you want to.
आपको साफ़-साफ़ बता देना चाहिए।
You should have told clearly.
वह हमेशा सब कुछ साफ़-साफ़ बताता है।
He tells everything clearly.
उसने साफ़-साफ़ शादी करने से इंनकार कर दिया।
She clearly refused to marry.
उसने साफ़-साफ़ कोई पैसा उधार देने से मना कर दिया।
He clearly refused to lean any money.
Exercise
- मैं उसे साफ़-साफ़ बता दूंगा।
आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
FAQ
Q: clearly?
A: साफ़-साफ़
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।
मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।