2 Daily Use Advance Structures | Spoken English

Daily Use Advance Structures | Advanced English Structures | english ki learning | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | Sentence with this is the first time| Advanced english structre in hindi |

  1. तेरा काम क्या है बस झूठे बहाने बनाना
  2. यह पहली बार है जब मैं किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहा हूँ

Daily Use Advance Structures: हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

तेरा काम क्या है बस झूठे बहाने बनाना

What is + your/his/her/my + job, +just + verb + ing + object/other words
Formula of structure

NOTE: “तेरा काम क्या हैके लिए हम “what is your work” का प्रयोग करें।

Daily Use Advance Structures
Spoken English

Example (Daily use advance structures)

तुम्हारा काम क्या है बस हर बार झूठ बोलना।

What is your job, just telling lie every time.

तेरा काम क्या है बस झूठे बहाने बनाना।

What is your job, just making false excuses.

उसका काम क्या है बस दूसरों पर कम्मेंट करना।

What is her job, just commenting on others.

तुम्हारा काम क्या है बस हमेशा रोते रहना।

What is your job, just keep crying always.

Exercise (Most beautiful english structures)

  1. तुम्हारा काम क्या है बस दूसरों से लड़ना।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Best Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

160+ Daily Use Sentence

यह पहली बार है जब मैं किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहा हूँ

This is the first time + when + Sub + (HV) + verb + object
Formula for Structure

NOTE: Helping Verb, सब्जेक्ट के अनुसार प्रयोग करें। यह पहली बार है के लिए हम “This is first time ” का वाक्य के शुरुआत में प्रयोग करें।

Example (Most Beautiful English Structures)

यह पहली बार है जब मैं किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहा हूँ।

This is the first time when I am going on a date with a girl.

यह पहली बार है जब मैं होटल में खाना खा रहा हूँ।

This is the first time when I am having food at hotel.

यह पहली बार है जब मैं कार चला रहा हूँ।

This is the first time when I am driving a car.

यह पहली बार है जब मैं तुम्हारे साथ जा रहा हूँ।

This is the first time when I am going with you.

Exercise (Advanced Spoken English structures)

  1. यह पहली बार है जब मैं किसी लड़की के साथ डांस कर रहा हूँ।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। ज़िंदगी बर्बाद हो गई को अंग्रेजी में कैसे बोलेंगे, जैसा हम सोचते हैं की अंग्रेजी

FAQ

Q: What is the meaning of “This is the first time“?

A: यह पहली बार है

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Updated: 22/11/2023 — 6:33 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *