1000+ Daily Use Sentences

Daily Use Sentences | english daily use sentence in hindi | how to speak in english | english speaking practice | 1000 english speaking sentences | daily use sentence | 1000+ daily use english sentences |

Daily Use Sentences

अपनी रोज की जिंदगी में अच्छे से अंग्रेजी बोलना (English Speaking) सच में बहुत कठिन काम है। लेकिन किसी भी कठिन काम को मन लगा के किया जाए तो आसान हो जाता है। अंग्रेजी बोलने के लिए जरूरी है कि आपके पास ढेरों वाक्य हो जिससे कि आप किसी भी मौके पर आसानी से अंग्रेजी बोल सकें। लेकिन जरूरत पड़ने पर कुछ भी याद नहीं रहता। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम हजारों ऐसे वाक्य लेकर आए है जोकि रोज की जिंदगी में बोले जाते है। तो आप सभी वाक्य पढ़े समझे और अभ्यास करें क्योंकि अभ्यास अंग्रेजी में पकड़ बनाने के लिए बहुत जरूरी है। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते हैं प्रैक्टिस के लिए। तो आइए देखते हैं वाक्य:

Step-1 (daily use sentence)

आप कैसे हो ?

How are you?

आपका क्या नाम है?

What is your name?

मेरा नाम राजू है

My name is Raju.

आपकी उम्र क्या है?

What is your age?

क्या आप मुझे जानते हो?

Do you know me?

मैं आपको जानता हूं।

I know you.

धीमे बोलो

Speak softly.

नल बंद कर दो।

Turn off the tap.

नल खोल दो।

Turn on the tap.

चादर बिछा दो।

Spread the sheet on the bed.

100+ Advance English Structures

Step-2 (Daily Use Sentence)

क्या यह सच है?

Is it true?


यह झूठ है।

It is a lie.


यह गलत है।

This is wrong.


कौन है?

Who is it?


तुम कौन हो?

Who are you?


यह कौन है?

Who is this?


वहां कौन है।

Who is there?


मुझे पता नहीं है।

I don’t know.


मैं उसे नहीं जानता।

I don’t know her/him.

Step-3(Daily Use Sentence)

दबे पांव चलो।

Walk on the tiptoe.

बहाने मत बनाओ।

Don’t make excuses.

खाना लगा दो।

Serve the food.

यह सच है।

It is true.

झूठ मत बोलो।

Don’t lie.

मैं बाज़ार जा रहा हूं।

I am going to the market.

समझने की कोशिश करो।

Try to understand.

तुम्हारा भाई कहां है।

Where is your brother?

मैं आपको नहीं जानता।

I don’t know you.

क्या तुम्हे पता है?

Do you know?

Step-4(Sentence for daily Use)

उसे कोई नहीं जानता?

Nobody knows him?

दिल पे मत लो।

Don’t take it to heart.

अंधेरा हो रहा है।

It’s getting dark.

जाकर सो जाओ।

Go and sleep.

अंधेरा हो रहा है।

It’s getting dark.

जाकर सो जाओ।

Go and sleep.

वो क्या है।

What is that?

Step-5(English Speaking Practice)

क्या तुम मुझे जानते हो ?

Do you know me


मैं तुम्हे जानता हूँ ।

I know you.

मैं तुम्हारे भाई को जानता था।

I Knew your brother.

आप क्या करते हैं।

What do you do?


क्या आप किसी स्कूल में पढ़ते हैं।

Do you study in a school?


नहीं मैं एक कंपनी में नौकरी करता हूँ।

No, I work in a company.


मुझे बच्चो को पढ़ना अच्छा लगता है।

I like to teach children.


क्या तुम पढोगे।

Will you study.


मैं मुफ्त में पढ़ता हूँ।

I teaches free of cost.

Step-6

Daily Use Sentence

क्या आप स्कूल जाते हैं?

Do you go to school?


क्या वह रोज नहाता है?

Does he take bath daily?


क्या वह फल खाती है?

Does she eat fruit?


क्या तुम गाना गाते हो?

Do you sing a song?

क्या वे मैदान में खेलते है?

Do they play in the field?


क्या उसे खाना पकाना आता है?

Does she know how to cook?


क्या उसे साइकिल चलाना आता है?

Does she know cycling?

वह यहाँ नहीं रहता है

He doesn’t live here.


तुम काम पूरा नहीं करते हो

You don’t complete the work.


वह गाना नहीं गाती है

She doesn’t sing a song.

टेंस हिंदी में पढ़ें

Step-7

वे मैच नहीं खेलते है

They don’t play match .

तुम सुबह जल्दी नहीं उठते हो

You don’t get up early in the morning.


वह खाना नहीं पकाती है।

She doesn’t cook food.

उसे नाचना नहीं आता है।

She doesn’t know how to dance.


आजकल बच्चे कुछ काम नही करना चाहते हैं।

Now a days children don’t want to do any work.

मै सुबह 5 बजे उठती हू्ँ।

I get up at 5 o’clock in the morning.


क्या तुम स्कूल जाते हो?

Do you go to school?


वह रोज शाम को खेलने जाता है।

He goes to play in the evening daily.


हम सप्ताह में एक बार संगीत की क्लास लेते हैं।

We take music class once in a week.


रोहित बात- बात पर झूठ बोलता है।

Rohit tells a lie on each small topics.

Step-8


वह हमेशा समय पर स्कूल पहुँचती है।

She always reaches school on time.

उसे गाना अच्छा लगता है।

She likes singing.


वे बहुत अच्छा गाते हैं

They sing very nice.


उसे तैरना अच्छा लगता है।

He likes swimming.

वह खेलने क्यों नहीं जाता है?

Why does he not go to play?


तुम पढते क्यों नहीं हो?

Why do you not study?


क्या आप इस स्कूल में नहीं पढते हो?

Do you not study in this school?


तुम घूमने कब नहीं जाते हो?

When do you not go for walking?


वह फल क्यों नहीं खाता है?

Why does he not eat fruits?


क्या मैं तुम्हारी बात नहीं मानता हूँ|

Do i not follow your instruction?

Step-9


क्या उसे खाना बना ना नहीं आता है?

Does she not know how to cook food?


क्या उसके पिताजी हृदय रोगी नहीं है?

Is her father not a heart patient?


क्या तुम्हारा लैपटॉप सही काम नहीं करता है?

Does your laptop not work properly?


वह खाना क्यों नहीं खाता है?

Why does he not eat food?

वह स्कूल गया।

He went school.

क्या मैं वजह जान सकता हूँ।

May I know the reason.


समझने की कोशिश करो।

Try to understand.

कितनी शर्म की बात है।

What a shame.


ज्यादा भाव मत खाओ।

Don,t act so pricey.


उसके जिम्मेदार तुम खुद हो।

You are responsible for that.

Step- 10

नाखून काटना वाला कहाँ है।

Where is the nail cutter?

मेरा मोबाइल नहीं मिल रहा है।

I can’t find my mobile.

आज तुम नीली शर्ट पहनो।

Put on the blue shirt today.

जूते पहन लो।

Put on the shoes.

संतरा छील दो।

Peel off the orange.

तुम मुझे मैसेज क्यों कर रहे हो ?

Why are you messaging me?

टीवी चालू कर दो।

Switch on the TV.

टीवी बंद कर दो।

Switch off the TV.

कोई आवाज बढ़ा दो।

Someone turn the volume up.

आवाज काम कर दो।

Turn the volume down.

Step- 11

यह किताब मेरी है।

This book is mine.

क्या आपके पास टाइम है?

Do you have time?

मुझे नहीं पता कि वह कहाँ है|

I don’t know where he is.

वह बहुत अच्छी अंग्रेज़ी बोलता है।

He speaks very good English.

मैं आपसे मिलकर खुश हुआ।

I am glad to meet you.

वह अपने मित्रों के साथ खुश है।

She is happy with her friends.

यह बहुत मुश्किल हो रहा है।

It is getting very difficult.

मेरी माँ रोज सुबह जल्दी उठती है।

My mother wakes up early every morning.

हमारे देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं।

Many festivals are celebrated in our country.

तुम्हारी आवाज सुनने में बहुत मीठी है।

Your voice sounds very sweet.

Step-12

वो क्या है ?

What is that?

क्या हुआ ?

What happened?

मैं नहीं मानता।

I don’t believe.


क्या तुम समझ गए ?

Did you understand.


मैं कोशिश करूँगा।

I am trying.


वो कोशिश कर रही है।

She is trying.


मैं नहा रहा हूँ ।

I am taking a bath.


क्या तुम बाजार जा रहे हो ।

Are you going to market.


क्या बात है ?

What is the matter?

तुम्हारा कोई भरोसा नहीं है।

You are not reliable.

Step-13

शर्माओ मत।

Don’t shy.


चालक मत बनो।

Don’t be smart.


मुद्दे पर आओ।

Come to the point.


हल्ला मत करो।

Don’t make a noise.


झगड़ा मत करो।

Don’t quarrel.


तुम कब आये।

When did you come.


वह चाहता क्या है।

What does he need.


जाने की जरूरत नहीं है।

There is no need to go.


मैं झूठ नहीं बोलता।

I don’t tell a lie.


तुम झूट क्यों बोलती हो।

Why do you tell a lie.

Step-14

क्या तुम्हे स्कूल नहीं जाना।

Are’nt you to go to school?


आज छुट्टी का दिन है ।

Today is holiday.


अपना कमरा साफ़ करो ।

Clean your room.


क्योंकि नौकरानी आज छुट्टी पर है।

Because, the made is on leave today.


क्या तुम्हे देर हो रही है?

Are you getting late?


उसका स्वभाव अच्छा है।

He has a good nature.


आप बहुत देर लगा रहे हो।

You are taking too long.


वह कपडे सील रही है।

She is stitching clothes.


उसे अपना वायदा पूरा करना चाहिए।

She should keep her words.

Step-15

मैं बीमार हूँ।

I am Sick.


क्या चल रहा है।

What is going on.


खाना लगा दो।

Serve Food

उसे समय लेने दो।

Let him take time.


मशीन चालू करो।

Switch on the machine.

मुझे अपने आप पर भरोसा है।

I believe in myself.


जो तुम्हारा मन करे वो करो।

Do whatever you want.


तुम्हे आना पड़ेगा।

You will have to come.


उसे समझना पड़ेगा।

She will have to understand.

मैं देखना चाहूंगा।

I would like to see.

Step-16

मैं मिलना चाहता हूँ ।

I want to meet.


वह जानना चाहते थे।

He wanted to know.


तुम्हे जो सोचना हो सोचो।

Think whatever you want.


क्या तुम भी आ रहे हो।

Are you also coming.
जरा साइड में हो जाओ।

Please move a side.


मेरे पास समय नहीं है।

I don’t have time.


धूप में बहार मत जाओ।

Don’t go out in the sun.


किसी से झूठ मत बोलो।

Don’t tell a lie to anyone.


वह दो दिन से बाहर है।

He is out since last two days.


यह नहाने का समय है।

It is time to take bath.

Step- 17

मैं कुछ गाने सुन रहा था।

I was listening to some songs.

वो मेरे साथ मूवी देखने गई थी।

She went to watch a movie with me.

क्या आप भी मूवी देखना चाहते हैं।

Do you also want to watch a movie.

आप मेरे अच्छे दोस्त हो।

You are my good friend.

वह भी हमारी दोस्त है।

She is also our friend.

तुम अभी क्या कर रही हो ?

What are you doing now.

क्या तुम हमारे साथ चलना पसंद करोगी।

Would like to go with us.

मैं तुम्हारे साथ नहीं जा सकती।

I can’t go with you.

क्या तुम मुझे नहीं जानती ?

Don’t you know me?

मैं तुम्हारे बारे में सब जानता हूँ।

I know all about you.

Step 18

मैं बीमार हूँ।

I am sick.

आप कैसे हो ?

How are you?

अँधेरा हो रहा है ।

It’s getting dark.

जा कर सो जाओ ।

Go and sleep.

मुझे अपने पर भरोसा है।

I believe in myself.

मुझे ठण्ड लग रही है।

I am feeling cold.

जो तुम्हारा मन करे वो करो।

Do whatever you want.

तुम क्या चाहती हो।

What do you want.

आप किस चीज़ से परेशान हैं.

What are you upset about

आखिर मामला क्या है?

 After all, what is the matter?

Step- 19

उसके पास रुपए नहीं थे।

He had no money.   

अगली गाड़ी कितने बजे खुलती है?

What time does the next train leave?

यह भूल मत करना।

Don’t make this mistake.

यह मेरे‌ मन की बात हुयी।

This is just what I wanted.

हम लोगों के पास काम करने के लिए दो हांथ है।

We have two hands to work with.

आप किस चीज में सफल हुये?

What did you succeed in.

इसे अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

What do we call this in English?

मेरा कमरा दूसरी मंजिल पर है।

My room is on the second floor.

आप का जवाब नहीं।

You have no match.

देखें, वह कितने पानी में है।

Let us see where he stands.

Step- 20

वह झूठ बोलता है

He tells a lie

यह करना ही होगा

It has to be done

यह दुख की बात है

It is a matter of sorrow

मेरी घड़ी खराब है.

My watch is out of order

वहाँ की मिट्टी ऊपजाऊ है

The soil of that place is fertile

यह दुख की बात है

It is a matter of sorrow

यह अजीब बात है.

It is a strange thing

शांति रखो

Keep calm/quiet.

यह तानाशाही नहीं चलेगी.

This dictatorship will not do.

मेरी दुकान प्रतिदिन खुलती है

My shop is open every day.

नाश्ते का समय क्या है?

What is the time for breakfast

Continue……