Important Advance English Structures in 2021 | Advanced English in Hindi

Advance English Structure:

  1. मुझे कोई शौक नहीं है तुमसे बात करने का
  2. सच कहूँ तो तुम इस धरती पर सबसे खूबसूरत लड़की हो

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

Advance English Structure, Advance English structure in hindi, Learn English speaking, english speaking course, mujhe koi shauk nahi in english
Advance English Structure

1. मुझे कोई शौक नहीं है तुमसे बात करने का

आइये देखते हैं ऐसे वाक्य को बोलने के लिए किस तरह के स्ट्रक्चर को प्रयोग करेंगे।

Subj.+ HV +  not fond of + verb (first form with ing) + Obj. + rest part of sentence   (Common Structure: Sentence as per tense, put ‘not fond of’ before verb)

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार  जरूरत हो तभी लगनी है। उदाहरण के लिए अगर Present Tense है तो is, am, are और यदि Past  है तो was या were। साथ ही fond of  के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example: Advance English Structure

मुझे कोई शौक नहीं है तुमसे बात करने का।

I am not fond of talking to you.

बच्चों को कोई शौक नहीं है शतरंज खेलने का।

The kids are not fond of playing chess.

मुझे कोई शौक नहीं है ऐसी लड़की से मिलने का।

I am not fond of meeting such girl.

हमें कोई शौक नहीं है अस्पताल जाने का।

We are not fond of going to the hospital.

Exercise for you: Advance English Structure

हमें कोई शौक नहीं है अपना समय बर्बाद करने का।

उसे कोई शौक नहीं है आपसे बात करने का

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

2. सच कहूँ तो तुम इस धरती पर सबसे खूबसूरत लड़की हो।

To be honest, +  Subj.+ (HV)  + Verb as per tense + Obj. + rest part of sentence
(Common Structure: To be honest + Sentence as per tense )

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है। To be honest, के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है।

Example: Advance English Structure

सच कहूँ तो तुम इस धरती पर सबसे खूबसूरत लड़की हो।

To be honest, you are the most beautiful girl on this earth.

सच कहूँ तो मैंने सिस्टम में अपना भरोसा खो दिया है।

To be honest, I have lost my trust in the system.

सच कहूँ तो वह ये काम करने के लायक नहीं है।

To be honest, He is not able to this task.

सच कहूँ तो आप हमेशा अपने फायदे के लिए सोचते हों।

To be honest, you always think for your benefit.

Exercise for you: Advance English Structure

सच कहूँ तो मैं एक अच्छा इंसान नहीं हूँ।

सच कहूँ तो हालत अच्छी नहीं है।

आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

मुझे यकीन है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

इत्तफाक से उन दोनों ने DU में एकसाथ पढाई की थी।

अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उससे कभी सहमत नहीं होता।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

2 Comments

Add a Comment
  1. Thanks for providing tremendous information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *