2- Advance English Structure

  1. एकमात्र समस्या ये है कि कोई भी नेता जनता के लिए नहीं सोचता।
  2. यकीन करना मुश्किल है हमारी शादी को 50 साल हो गए।

दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी दो एडवांस स्ट्रक्चर लेकर आया हूँ जो कि आपकी अंग्रेजी को और ज्यादा प्रभावशाली बनाएंगे। तो आप पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ें जिससे कि आपको Structure पूरा अच्छे से स्पष्ट हो। साथ ही मैंने स्ट्रक्चर के उदहारण और एक्सरसाइज भी दिए जिससे की आप समझने के साथ अच्छे से अभ्यास भी कर सकें। और अगर आपको टेंस समझने में दिक्कत है तो टेंस के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। तो आइये पहला स्ट्रक्चर देखते हैं:

Structure no. 1 | Advance Structure |

| एकमात्र समस्या ये है कि कोई भी नेता जनता के लिए नहीं सोचता |

The only problem is that + Sentence (common structure: Sub + HV + verb according to tense + Object)

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है।

 Example

  1. एकमात्र समस्या ये है कि कोई भी नेता जनता के लिए नहीं सोचता।

The only problem is that no leader thinks about the public.

2. एकमात्र समस्या ये है कि हमारी अर्थव्यवस्था एक और लॉकडाउन बर्दास्त नहीं कर सकती।

The only problem is that our economy cannot afford one more lockdown.

3. एकमात्र समस्या ये है कि कोई कुछ भी नहीं करना चाहता।

The only problem is that nobody wants to do anything.

4. एकमात्र समस्या ये है कि सरकार के हाथों में सीमित साधन हैं ।

The only problem is that the government has limited resources in its hands.

Exercise for you

एकमात्र समस्या ये है कि उसके पास कोई पैसा नहीं है।

एकमात्र समस्या ये है की वह सारा काम अकेले करना चाहता है ।

एकमात्र समस्या ये हैं कि वह अपने आपको बहुत होशियार समझती है।

तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ आपको ऊपर दिया गया स्ट्रक्चर अच्छे से स्पष्ट हो गया होगा । आइये अब दूसरा स्ट्रुक्टर देखते हैं । जो कि आपके बहुत काम आने वाला है।

Structure no. 2 | Andvance structure |

यकीन करना मुश्किल है हमारी शादी को 50 साल हो गए।

दोस्तों यह एक बहुत ही ज्यादा प्रयोग होने वाला स्ट्रक्चर हैं जो की हमें रोज बोलने की जरूरत पड़ती है। और बोलते समय हम भ्रमित हो जाते हैं की कैसे बोलें। तो पहले हम इसका स्टोक्टूरे देखते हैं फिर वाक्यों के उदहारण देखेंगे जिससे को आपको सब अच्छे समझ आ जाये ।

It’s hard to believe + (that) + Sentence (common structure: Sub + (HV) + verb according to tense + Object)

HV = helping verb, अगर Tense के अनुसार जरूरत हो तो लगानी है, It’s hard to believe के बाद, वाक्य Tense के हिसाब से बदल सकता है। आप वाक्य में the लगा भी सकते हैं और नहीं भी।

Example

  1. यकीन करना मुश्किल है वह सच है।

It’s hard to believe that’s true.

2. यकीन करना मुश्किल है एक बेटा अपनी माँ के साथ ऐसा कर सकता है।

It’s hard to believe that a son can do this with his mother.

3. यकीन करना मुश्किल है की तुम इतनी जल्दी लौट आये ।

It’s hard to believe that you returned so soon.

4. यकीन करना मुश्किल है हमारी शादी को 50 साल हो गए ।

It’s hard to believe we have been married for 50 years.

Exercise for you

यकीन करना मुश्किल है कि हमारी शादी हो रही है।

यकीन करना मुश्किल है तुम मेरी जिंदगी में हो।

यकीं करना मुश्किल वह हमारे साथ चल रहा है।

यकीन करना मुश्किल है उसकी शादी हो गयी।

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर अच्छे से समझ आ गए होंगे । और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिच किचहात के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। और प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

1 Comment

Add a Comment
  1. Hi, this is a comment.
    To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
    Commenter avatars come from Gravatar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *