Passive Voice | passive voice kya hota hai | Active and Passive voice | Passive form in hindi | Passive sentence in hindi |
अक्सर वाक्य (Sentence) के पैसिव फॉर्म (Passive Form) को लेकर बहुत मुश्किल आती है । तो अगर आपको भी इस तरह के परेशानी होती है वाक्य बनाने में तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें । उसके बाद आपके सभी भ्रम और शक दूर हो जायेंगे और आप आसानी से वाक्य बना पाएंगे ।
तो सबसे पहले समझते हैं की पैसिव वाक्य है क्या
एक्टिव सेंटेंस (Active Sentence) होता हैं जिसमे की जो काम करता हैं उस नाउन या प्रोनाउन को कर्ता (Subject) की तरह प्रयोग किया जाता है वाक्य में ।
जबकि पैसिव में उल्टा हो जाता है जिस पर काम हो रहा हो उसे कर्ता की तरह प्रयोग करते है और वाक्य के अंत में बी लगा के कर्ता को रखते है ऑब्जेक्ट के तरह।
आशा करता हूँ आपको एक्टिव और पैसिव बिच क्या अंतर है यह स्पष्ट हो गया होगा ।