Advanced English Structures | Popular Spoken english structures | Don’t worry in sentence | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | angrezi kaise bole | jaisa ki hum sochte hain | Advance Structure
- मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब हमने शादी की।
- मुझे पैसे कमाने का एक जूनून है।
हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |
आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:
मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब हमने शादी की।
The best day of one’s life was + when + Sub + (HV) + verb + obj./other words |
HV (Helping Verb) आपको सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है|
Example (Popular Spoken English Structure)
मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब हमने शादी की ।
The best day of my life was when we got married.
उसकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब उसे उसके सपनों का राजकुमार मिला।
The best day of her life was when she got prince of her dreams.
मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब मेरे पापा ने मुझे एक गिफ्ट दिया।
The best day of my life was when my father gave me a gift.
मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब तुम्हे सफलता मिली।
The best day of my life was when you got success.
मेरे ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब मुझे मेरी पहली नौकरी मिली।
The best day of my life was when I got my first job.
Exercise (Popular Spoken )
- मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दिन वो था जब हम मिले।
आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।
100+ Daily Use Sentence
मुझे पैसे कमाने का एक जूनून है।
Sub + has/have + a passion + to + verb + other words |
Has/have (Helping Verb) आपको सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है।
Example (Advanced English Structure)
मुझे पैसे कमाने का एक जूनून है।
I have a passion to earn money.
उसे अमीर बनने का एक जूनून है।
He has a passion to become rich.
उसमे कुछ करने का एक जूनून है।
He has a passion too do something.
आपके दोस्त में सफल होने का एक जूनून है।
Your friend has a passion too be successful.
मुझमे अंग्रेजी सीखने का एक जूनून है।
I have a passion to learn English.
Exercise
- उसे आईएएस बनने का एक जूनून है।
आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।
और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:
दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है।
ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।
मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।
प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।