Subject Verb Agreement in hindi

Subject Verb Agreement in hindi | subject verb agreement kya hai | rules of subject verb agreement | subject verb agreement rules | subject-verb agreement

दोस्तों आज हम बात करने वाले सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट (Subject Verb Agreement) की अगर आपको भी नहीं पता है तो आप ये आर्टिकल अंत तक पढ़े आपके सारे भ्रम दूर होने वाले हैं ।


तो सबसे पहले बात करते हैं ये है क्या:


जैसा की इसके नाम से समझ आ रहा है
सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट Subject-verb Agreement


यानि की सब्जेक्ट (कर्ता) का वर्ब या क्रिया के साथ सम्बन्ध


यदि आपने ये समझ लिया तो आधी अंग्रेजी आपको मुट्ठी में हैं किसी भी व्यक्ति को अंग्रेजी अच्छे से सिखने के लिए सबसे जरूरी है की उसे यह समझ आये किसी भी कर्ता के साथ किस तरह की वर्ब का प्रयोग होगा

Rules of Subject Verb Agreement in hindi | Subject Verb agreement ka rule in hindi

किसी भी वाक्य में कर्ता (Subject) के नंबर (Number) और person के अनुसार verb का प्रयोग को सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट (Subject Verb Agreement) कहते हैं

ये बिलकुल वैसे ही है जैसे की हम हिंदी में वाक्य बनाते समय ध्यान में रखते हैं कि एक वचन (singular) के साथ एक वचन वर्ब (singular verb) ही है उदहारण के लिए:


मैं बाजार जाता हूँ

इस वाक्य को आप ऐसे नहीं लिख सकते
मैं बाजार जाते हैं


तो कर्ता के अनुसार क्रिया का प्रयोग ही सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट (subject verb agreement) कहलाता है


एकवचन कर्ता (Singular Subject) के साथ एकवचन क्रिया (Singular Verb) का ही प्रयोग करते हैं

Singular Subject + Singular Verb

Singular Subject:

I, He, She, It, Ram, Seeta, The boy, The girl

Singular Verb:

Am, Is, Was, Has, Does, Did, Has, have, had, Writes, Reads

Example:

राम किताब पड़ता हैं

Ram reads a book.

यहाँ राम, Singular है जैसे कि हमें पता है सारे नाम, Singular Third Person होते हैं तो इसलिए यहाँ Singular , राम के साथ Singular Third person, reads का प्रयोग हुआ है अगर Plural verb, read का प्रयोग करेंगे तो गलत हो जायेगा ।

Rule 2:

Plural Subject के साथ Plural verb का प्रयोग होता है

Plural Subject + Plural Verb

Plural Subject: WE, Your, They

Plural Verb:

Are, Do, Have, Read, Write, Were, Had

वे जा रहे हैं

They are going.

ये तो हो गए साधारण नियम जिसके अंतर्गत हमें ध्यान रखना हैं कि

Singular Subject – Singular Verb

Plural Subject – Plural Verb

Important Rules of subject verb agreement


आइये अब कुछ ऐसे जटिल नियम के बारे में समझते हैं जिसमे बहुत परेशानी और भ्रम होता है

Rule 1: दो या दो अधिक Singular Subject जो कि and के साथ जुड़े हो तो Plural Verb ही प्रयोग होता है

हरी और राम यहाँ हैं

Hari and Ram are here.

Note:

a. यहाँ ये ध्यान रखना है की यदि दोनों सिंगुलर नाउन (Singular Noun) किसी एक ही व्यक्ति या वस्तु के बारे में बताता है तो वर्ब सिंगुलर रहेगी


मेरा दोस्त और बड़ा व्यापारी आ गया

My friend and big business man has come.


कवि और अभिनेता आज गुजर गया ।

The poet and actor has passed away today.

( अगर एक ही व्यक्ति के लिए दो नाउन प्रयोग कर रहे हैं तो आर्टिकल पहले वाले नाउन के पहले ही आएगा।)

b. यदि दो एकवचन कर्ता (Singular Subject) के पहले Each या Every लगा हो तो वर्ब सिंगुलर(Singular Verb) ही रहेगी


प्रत्येक लड़का और लड़की तैयार है।

Each boy and girl is ready.

c. जब दो सिंगुलर सब्जेक्ट and के साथ जुड़े हो पर एक ही विचार (Idea) को व्यक्त करे तो verb सिंगुलर ही रहती है


दूध और ब्रेड उसका खाना है

Milk and bread is his food.


दो और दो मिलके चार बनता है

Two and two makes four.

2. जब दो या दो से अधिक सिंगुलर सब्जेक्ट or,nor, either.. or, neither.. nor के साथ जुड़े हो तो वर्ब सिंगुलर ही रहती है


जैसे:
न तो वह और ना मैं वहां थे

Neither he nor I was there.


या तो राजू या रवि ने कड़ी चुराई है।

Either Raju or Ravi has stolen the watch.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *