Tense (टेंस)

Tense in hindi | Tense in english grammar in hindi | Tense rules in hindi | Tense in hindi to english with rules and example

अगर आपको अंग्रेजी में अच्छी पकड़ बनानी है तो Tense यानि कि काल को समझना बहुत जरूरी है इसलिए यहाँ में टेंस पुरे विस्तृत रूप से लाया हूँ जिससे कि आपको एक बार यहां पड़ने के बाद कोई भी मुश्किल न आये, न तो टेंस समझने में न ही Tense के हिसाब से वाक्य बनाने में ।

Tense किसी भी वाक्य में क्रिया का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है मतलब कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ और मुख्य क्रियाएं भिन्न होती हैं।

अगर सीधे सीधे शब्दों में समझा जाये तो जोभी वाक्य हम बोलते हैं सुनते या लिखते हैं, वे सभी तीन भागों में होते है या तो प्रेजेंट या पास्ट या फ्यूचर. तो जाहिर सी बात है नियमों को भी मोटा मोटा तीन भागों में ही बांटा हैं। जिससे कि सुगमता रहे और हम उसी हिसाब से वाक्य  बना पाएं। तो वाक्य बनाने के नियमों को हमारी आसानी के लिए तीन भागों में बाँट कर बनाया है जिससे कि एक तो समझने में आसानी से रहे और दूसरा आसानी से वाक्य उसी काल के हिसाब से बनाये जा सके।

यहाँ हम केवल Tense की बात करेंगे यानि कि किस टेंस में क्रिया (verb) की कौन सी form प्रयोग करेंगे। आपको टेंस बनाने से पहले सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट (Subject verb agreement) मतलब subject के singular या plural और verb के बीच सम्बन्ध का पता होना चाहिए ।

टेंस, tense कितने प्रकार के होते हैं | Types of tense in hindi

Tense तीन प्रकार के होते हैं। (There are three types of Tenses)   

  • Present (वर्तमान) = जो इसी समय चल रहा है।
  • Past (भूतकाल) = जो समय निकल चूका है। (बीता हुआ कल)
  • Future (भूतकाल) = आने वाला समय । (जो आएगा)

 Present, Past, Future Tenses को हम चार भाग में विभाजित करते है

  • Indefinite
  • Continuous
  • Perfect
  • Perfect Continuous

इसके साथ ही प्रत्येक वाक्य को चार अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है जो इस प्रकार है.

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

हर एक टेंस के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दिए गए टेंस पर क्लिक करें

प्रेजेंट टेंस | Present Tense in hindi

प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस | Present Indefinite Tense in hindi

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस | Present Continuous Tense in hindi

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस | Present Perfect Tense in hindi

प्रेजेंट परफेक्ट कंटिनिउअस टेंस | Present Perfect Continuous Tense in hindi

पास्ट टेंस | Past Tense in hindi

पास्ट इंडेफिनिट टेंस | Past Indefinite Tense in hindi

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस | Past Continuous Tense in hindi

पास्ट परफेक्ट टेंस | Past Perfect Tense in hindi

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस | Past Perfect Continuous Tense in hindi

फ्यूचर टेंस | Future Tense in hindi

फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस | Future Indefinite Tense in hindi

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस | Future Continuous Tense in hindi

फ्यूचर परफेक्ट टेंस | Future Perfect Tense in hindi

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस | Future Perfect Continuous Tense in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *