Future Continuous Tense |फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस |

Future Continuous Tense in hindi | फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस

जिस वाक्य (Sentence)  के अंत में ‘रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहे होंगे’ इत्यादि लगा रहे, तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद Future Continuous Tense के नियमानुसार किया जाता है।

Future Continuous Tense Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले Subject, उसके बाद Subejct के अनुसार Shall be/Will be  का प्रयोग किया जाता है। इसके पश्चात मुख्य क्रिया की 1st form में ‘ing’ को जोड़कर Helping verb (shall be/will be) के बाद रखा जाता है तथा अंत में Object या बाकी  शब्दों की अंग्रेजी आती है ।

How to use Will/Shall in hindi

I और we के साथ shall be का प्रयोग करते हैं बाकी सब्जेक्ट के साथ will be का प्रयोग करते हैं।

Subject + shall/will be + Verb  की  Ist form with “ing” + object + other word
Future Continuous Tense Strucutre

Future Continuous Tense Examples (Affirmative)

वह बाजार जा रहा होगा ।

He will be going to the market.

कुत्ते रात को भौंक रहे होंगे ।

Dogs will be barking at night.

मैं इस समय कल सो रहा होऊँगा।

I will be sleeping this time tomorrow.

Future Continuous Tense Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले Subject, उसके बाद shall/will का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद not का प्रयोग करते हैं और “not” के बाद “BE”लगते हैं  क्रिया में ‘ing’ को जोड़कर Shall not be/will not be के बाद रखा जाता है। तथा अंत में अन्य शब्द की अंग्रेजी लिखी जाती है।

Subject + shall/will + not + be +Verb  की Ist form with “ing” + object
Future Continuous Tense Structure

Future Continuous Tense Examples (Negative)

वह चावल नहीं खा रहा होगा ।

He will not be eating rice.

तुम कही नहीं जा रहे होगे।

You will not be going anywhere.

Future Continuous Tense Interrogative Sentence (प्रश्नात्मक वाक्य)

सबसे पहले Will या Shall फिर उसके बाद सब्जेक्ट लगाते हैं। और “be” को  “subject” के बाद लगाते हैं और इसके साथ ही वर्ब की 1st form में “ing” लगाके “be”  के बाद लगाते हैं।  आखिर में Object या बाकी  शब्दों की अंग्रेजी आती है । और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Will/Shall से भी पहले आती है।

WH Family + Will/Shall + Subject  + be + Verb की Ist form with “ing” + object
Future Continuous Tense Structure (Interrogative)

Future Continuous Tense Examples (Interrogative Sentence)

अंग्रेजी क्यों  पढ़ रहे होगे?

Why will you be reading English?

क्या वह चिल्ला रही होगी?

Will she be crying?    

Future Indefinite Tense Interrogative Negative Sentence (नकारात्मक प्रश्नात्मक वाक्य)

सबसे पहले Will या Shall फिर उसके बाद सब्जेक्ट लगाते हैं। यहाँ ये याद रखना है कि सब्जेक्ट के बाद “not” फिर “be” लगाना हैं  और इसके साथ ही वर्ब की 1st form में “ing” लगाके “be”  के बाद लगाते हैं।  आखिर में Object या बाकी  शब्दों की अंग्रेजी आती है । और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Will/Shall से भी पहले आती है।

WH Family (If needed) + Will/Shall +Subject +not + be + Verb की 1st form with “ing” + object
Future Indefinite Tense (Interrogative Negative)

Future Indefinite Tense Examles (Interrogative Negative)

वह बात क्यों नहीं कर रही होगी।

Why will she not be talking?

हम कहाँ नहीं जा रहे होंगे।

Where shall we not going?

आशा करता हूँ आपको फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस अच्छे से स्पष्ट हो गया होगा। आप लोग साथ की साथ प्रैक्टिस करें जिससे की आप अच्छे से समझ पाओ। हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर आप प्रैक्टिस कर सकते हो।

NEXT

Future Perfect Tense: (फ्यूचर परफेक्ट टेंस)