Future Indefinte Tense in hindi | Future Indefinte Tense rules |
ऐसे वाक्य जिनसे हमें आने वाले समय, यानि की भविष्य के बारे में पता चले फ्यूचर टेंस में आते हैं। फ्यूचर टेंस अलग अलग चार भागों में बांटा गया हैं और उनके नियम भी अलग हैं आइये पहले देखते हैं फ्यूचर इंडेफिनिते टेंस:
Future Indefinite Tense in hindi | फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस | Future Indefinte Tense Rules
इन वाक्यों के अन्त में ‘गा’, ‘गे’, ‘गी’ आता है। Future Indefinite Tense का उपयोग किसी कार्य/घटना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो कार्य भविष्य में होगा।
Future Indefinte Tense Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
सबसे पहले सब्जेक्ट, फिर सब्जेक्ट के बाद will या shall लगाते हैं। Will या Shall के बाद वर्ब की फर्स्ट फॉर्म प्रयोग करते हैं। आखिर में ऑब्जेक्ट या बाकी शब्दों की अंग्रेजी आती है। यह टेन्स इस भावना को व्यक्त करता है कि भविष्य में कुछ काम सामान्य तरीके से होंगे।
Use of Will/Shall in hindi | Shall\will ka use in hindi
I और we के साथ shall का प्रयोग करते हैं इसके अलावा बाकी सब्जेक्ट के साथ will का प्रयोग करते हैं।
यह ‘Will/Shall’ का उपयोग किताबी है। आजकल, अनौपचारिक बोली जाने वाली भाषा में Will का प्रयोग लगभग हर जगह होता है। हमने भी ‘Will/Shall’ के किताबी प्रयोग पर ध्यान नहीं दिया है। अतः आप भी ज्यादा भ्रमित न हो।
Subject + shall/will + verb की 1st form + object + other words |
Future Indefinte Tense Examples (Affirmative)
वह स्कूल जाएगी ।
She will go to school.
मैं कल जाऊंगा।
I shall go tomorrow.
Future Indefinite Tense Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
सबसे पहले सब्जेक्ट, फिर उसके बाद will या shall के साथ not लगाते हैं। और इसके साथ ही वर्ब की 1st form का प्रयोग करते हैं। आखिर में Object या बाकी शब्दों की अंग्रेजी आती है ।
Subject + will/shall not + verb की 1st form + object + other words |
Future Indefinte Tense Examples (Negative)
मैं चूहे को नहीं मारूंगा।
I shall not kill the rat.
कुत्ता तुम्हे नहीं काटेगा।
The dog will not bite you.
Future Indefinite Tense Interrogative Sentence (प्रश्नात्मक वाक्य)
सबसे पहले will या shall फिर उसके बाद सब्जेक्ट लगाते हैं। और इसके साथ ही वर्ब की 1st form का प्रयोग सब्जेक्ट के बाद करते हैं। आखिर में Object या बाकी शब्दों की अंग्रेजी आती है । और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Will/Shall से भी पहले आती है।
WH Family Word(if needed) + shall/will + Subject + verb की Ist form + object |
Future Indefinite Tense Examples (Interrogative)
क्या वह मेरी किताब तुम्हे देगा?
Will he give my book to you?
मैं अपने घर वापस कैसे जाऊंगा?
How shall I go back to my home?
Future Indefinite Tense Interrogative Negative Sentence (नकारात्मक प्रश्नात्मक वाक्य)
Shall/will सब्जेक्ट के पहले लगाते हैं और not सब्जेक्ट के बाद। और इसके साथ ही वर्ब की 1st form का प्रयोग not के बाद करते हैं। आखिर में Object या बाकी शब्दों की अंग्रेजी आती है । और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Will/Shall से भी पहले आती है।
WH family word (If needed) + Shall/Will + Subject + not + verb की 1st form + object + other words |
Future Indefinite Tense Examples (Interrogative Negative)
क्या वह मेरी किताब तुम्हे नहीं देगा?
Will he not give my book to you?
मैं अपने घर वापस क्यों नहीं जाऊंगा?
Why shall I not go back to my home?
आशा करता हूँ आपको फ्यूचर इन्डफिंते टेंस अच्छे से स्पष्ट हो गया होगा। आप लोग साथ की साथ प्रैक्टिस करें जिससे की आप अच्छे से समझ पाओ। हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर आप प्रैक्टिस कर सकते हो।