Future Perfect Tense | फ्यूचर परफेक्ट टेंस | 2021

Future Perfect Tense in hindi | फ्यूचर परफेक्ट टेंस |

जिस वाक्य (Sentence) के अंत में चुका होगा / चुकी होगी / चुके होंगे इत्यादि अथवा दिया होगा/ लिया होगा/ गया होगा/ दी होगी/ ली होगी/ हो और वाक्यों से यह व्यक्त होता है कोई कार्य भविष्य में एक निश्चित समय तक पूरा हो जायेगा। तो ऐसे वाक्यों को फ्यूचर परफेक्ट टेंस के नियमानुसार बनाते हैं।

Future Perfect Tense Affirmative Sentences: (सकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले Subject, उसके बाद Shall/Will have का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद Verb की 3rd Form का प्रयोग किया जाता है अंत में Object तथा अन्य शब्द को रखा जाता है।

Subject +Shall/Will + have + Verb की 3rd  form + object + other words.
Future Perfect Tense Formula

Future Perfect Tense Examples

वह अब तक अपना काम पूरा कर चूका होगा।

He will have completed his work till now.

मैं 2025 तक बहुत पैसा कमा चूका होऊंगा।

I shall have earned a lot of money by 2025.

Future Perfect Tense Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले Subject, उसके बाद Shall/Will have का प्रयोग किया जाता है। तथा Shall/Will और have के बीच में not आता हैं। इसके बाद Verb की 3rd Form का प्रयोग किया जाता है अंत में Object तथा अन्य शब्द को रखा जाता है।

Subject + shall/will + not +have + Verb की 3rd  form + object + other words.
Future Perfect Tense Formula

Future Perfect Tense Examples (Negative)

वह अब तक अपना काम पूरा नहीं कर चूका होगा?

He will not have completed his work till now?

मैं 2025 तक बहुत पैसा नहीं कमा चूका होऊंगा?

I shall not have earned a lot of money by 2025?

Future Perfect Tense Interrogative Sentence (प्रश्नात्मक वाक्य)

सबसे पहले Shall/Will का प्रयोग किया जाता है इसके बाद Subject, और उसके बाद have तथा Verb की 3rd Form का प्रयोग किया जाता है अंत में Object तथा अन्य शब्द को रखा जाता है। और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Shall/Will से भी पहले आएगी।

WH Family(If needed) + Shall/Will + Subject + have + Verb की 3rd form + object + other wods
Future Perfect Tense Formula

Futuew Perfect Tense Examples (Interrogative)

क्या वह अब तक अपना काम पूरा कर चूका होगा?

Will he have completed his work till now?

मैं 2025 तक बहुत पैसा कैसे कमा चूका होऊंगा?

How shall I have earned a lot of money by 2025?

Future Perfect Tense Interrogative Negative Sentence (नकारात्मक प्रश्नात्मक वाक्य)

सबसे पहले Shall/Will का प्रयोग किया जाता है इसके बाद Subject, फिर not और उसके बाद have तथा Verb की 3rd Form का प्रयोग किया जाता है अंत में Object तथा अन्य शब्द को रखा जाता है। और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Shall/Will से भी पहले आएगी।

WH Family + Shall/Will + Subject + have +not + Verb की 3rd form + object + other wods
Future Perfect Tense Formula

Future Perfect Tense Examples (Interrogative Negative)

वह अब तक अपना काम पूरा क्यों नहीं  कर चूका होगा?

Why will he not have completed his work till now?

क्या मैं 2025 तक बहुत पैसा नहीं कमा चूका होऊंगा?

Shall I not have earned a lot of money by 2025?

आशा करता हूँ आपको फ्यूचर परफेक्ट टेंस अच्छे से स्पष्ट हो गया होगा। आप लोग साथ की साथ प्रैक्टिस करें जिससे की आप अच्छे से समझ पाओ। हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर आप प्रैक्टिस कर सकते हो।

NEXT

Past Perfect Continuous Tense (फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस)