Past Indefinite Tense | पास्ट इंडेफिनिट टेंस | 2021

| Past Indefinite tense kya hota hai | Past Indefinite affirmative sentence | Past Indefinte tense rule

|Past Indefinite Tense in hindi| पास्ट इंडेफिनिट टेंस

इन वाक्यों के अंत में ‘आया’, ‘गया’, ‘लिया’, ‘दिया’, ‘चुका’, ‘चुकी’, ‘ली’ ‘दी’, ‘की’, आदि का प्रयोग होता है। कोई कार्य या क्रिया जो आमतौर पर कुछ समय पहले ही या भूतकाल में किसी निश्चित समय पर पूरी हुई हो|

Past Indeinite Tense Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले सब्जेक्ट, फिर उसके बाद वर्ब की 2nd form का प्रयोग करते हैं। आखिर में ऑब्जेक्ट या बाकी  शब्दों की अंग्रेजी आती है ।

Subject + verb 2nd form + object + other words  
Past Indefinite Tense Formula

Past Indefinte Tense Examples

वह स्कूल चली गयी।
She went to school.

वह नदी में कूद गयी।

She jumped into the river.


Past Indefinite Tense Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)

सबसे पहले सब्जेक्ट, फिर उसके बाद did not लगाते हैं। और इसके साथ ही वर्ब की 1st form का प्रयोग करते हैं। आखिर में Object या बाकी  शब्दों की अंग्रेजी आती है ।

Subject + did not + verb की st form + object + other words
Past Indefinite Tense Negative Formula

Past Indefinte Tense Negative Example

मैंने चूहे को नहीं मारा।

I did not kill the rat.

कुत्ते ने मुझे नहीं काटा।

The dog did not bite me.

Past Indefinite Tense Interrogative Sentence (प्रश्नात्मक वाक्य)

Did  सब्जेक्ट के पहले  लगाते हैं। और इसके साथ ही वर्ब की 1st form का प्रयोग करते हैं।  और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी Did से भी पहले आती है।

WH Family Word(if needed) + Did + Subject + verb की Ist form + object
Past Indefinte Tense Interrogative Sentence Formula

Past Indefinite Tense Interrogative Sentence Example

क्या उसने मेरा पेन तुम्हे दिया?

Did he give my pen to you?

आपने मुझे क्यों याद किया?

Why did you remember me?

Past Indefinite Tense Interrogative Negative Sentence (नकारात्मक प्रश्नात्मक वाक्य)

Did  सब्जेक्ट के  पहले  लगाते हैं और not सब्जेक्ट के बाद। इसके साथ ही वर्ब की 1st form का प्रयोग करते हैं। और अगर वाक्य में कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी did से भी पहले आएगी। आखिर में Object या बाकी  शब्दों की अंग्रेजी आती है ।

WH family word (If needed) + Did Subject + not + verb की Ist form + object
+ other words
Past Indefinite Tense Interrogative Sentence Formula

Past Indefinite Tense Interrogative Negative Example

उसने मेरा पेन तुम्हे क्यों नहीं दिया?

Why did he not give my pen to you?

आपने मुझे याद कब किया?

When did you remember me?

NEXT

Past Continuous Tense : (पास्ट कंटीन्यूअस टेंस)