Present Tense |प्रेजेंट टेंस |

Present Tense: ऐसे सभी वाक्य, जो वर्तमान के बारे में बताते हैं यानि कि जिन वाक्यों से वर्तमान में होने वाले किसी कार्य का पता चलता है। इन वाक्यों को प्रेजेंट टेंस के नियमानुसार बनाते हैं। प्रेजेंट टेंस को फिर से चार भागों में बांटा गया है। आपकी सुविधा के लिए हमने सारे भागों को अलग अलग विस्तार से समझाया है जिससे कि आपको कोई परेशानी ना हो। तो आइए देखते हैं प्रेजेंट टेंस के अलग अलग भाग, आप इन पर क्लिक कर के सीधे संबंधित पेज पर पहुंच जाएंगे:

प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस | Present Indefinite Tense in hindi

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस | Present Continuous Tense in hindi

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस | Present Perfect Tense in hindi

प्रेजेंट परफेक्ट कंटिनिउअस टेंस | Present Perfect Continuous Tense in hindi