2 Useful Structure of English for Beginners | Learn English

Special Sentences | Structure of English | अंग्रेजी के एडवांस स्ट्रक्चर | Popular Advance English Structures |Structure of English | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | How to speak English | angrezi kaise bole | jaisa ki hum sochte hain | Advance Structure

  1. मैं रोज एक जैसा खाना खा खा कर थक गया हूँ
  2. दोस्तों के बिना मेरा मन नहीं लगता|

हम अपने रोज की बोलचाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों |Advance Sentences | का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें |

प्रैक्टिस के लिए कुछ सेंटेंस भी दिए गए है अतः स्ट्रक्चर अच्छे से समझने के बाद note book में प्रैक्टिस जरूर करें । ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

  • मैं रोज एक जैसा खाना खा खा कर थक गया हूँ
  • Sub. + (HV) + tired of + verb + ing + object/other words
    Formula for sentence

    हेल्पिंग वर्ब सब्जेक्ट के हिसाब से अगर जरुरत हो तो लगानी है। वर्ब की फर्स्ट फॉर्म में “ing” लगाना है।

    Example (Structure of English)

    मैं रोज एक जैसा खाना खा खा कर थक गया हूँ।

    I am tired of having the same food everyday.


    मैं उसके बारे में सोच सोच कर थक गया हूँ।

    I am tired of thinking about her.


    मैं तुम्हे समझा समझा कर थक गया हूँ।

    I am tire of explaining to her.


    मैं उससे पूछ पूछ कर थक गया हूँ।

    I am tired of asking him.


    मैं पानी पिटे पिटे थक गया हूँ।

    I am tired of drinking water.

    Exercise (Advanced English)

    1. मैं नौकरी ढूंढ ढूंढ कर थक गया हूँ।
    2. मैं तुमसे बोल बोल कर थक गया हूँ।

    आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। निश्चित ही ये दोनों स्ट्रक्चर आपकी अंग्रेजी को और अच्छी करेंगे। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

    Tense hindi me

    दोस्तों के बिना मेरा मन नहीं लगता

    Sub + don’t/doesn’t + feel like + without + obj/other words
    Formula for Structure

    HV आपको सब्जेक्ट के हिसाब से doesn’t or don’t लगाना है।

    Example (Advance English)

    दोस्तों के बिना मेरा मन नहीं लगता।

    I don’t feel like without friends.


    बच्चों का उनकी माँ के बिना मन नहीं लगता।

    Kids don’t feel like without their mother.


    तुम्हारे इना मेरा मन नहीं लगता।

    I don’t feel like without you.


    बच्चों के साथ खेले बिना हमारा मन नहीं लगता।

    We don’t feel like without playing with kids.


    उसका तुम्हारे बिना मन नहीं लगता।

    She doesn’t feel like without you.

    Exercise

    1. उसके बिना मेरा मन नहीं लगता।
    2. मेरे बिना उसका मन नहीं लगता।

    आशा करता हूँ की आपको ये स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ध्यान रखने वाली बात यहाँ ये है की आपको स्ट्रक्चर समझने के बाद ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी है जिससे की ये दोनों स्ट्रक्चर आपको हमेशा याद रहें। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं।

    और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

    दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

    ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

    मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

    प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

    https://youtube.com/c/EnglishLearningk

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *