2 Very Important Advance Structures to speak in 2023 | Spoken English

Very Important advance structures | | Advanced English Structures | how to use it has been in sentence | english ki learning | Special English Sentence | English speaking course | Advanced English Sentence | bharosemand in english | Sentence with trustworthy | Advanced english structre in hindi |

  1. आप और आपके दोस्त भरोसेमंद नहीं हैं
  2. अगर बच्चे गलती नहीं करेंगे तो कौन करेगा?

हम अपने रोज की बोल चाल में अक्सर इस तरह इस तरह के वाक्यों (English Structures) का प्रयोग करते हैं। और उस समय भ्रम हो जाता है ये स्पेशल वाक्य कैसे बोलें। क्योंकि टेंस इत्यादि अच्छे से समझने के बाद भी बहुत सारे ऐसे वाक्य होते हैं जो समझ नहीं आते कि कैसे बोलें। तो दोस्तों मैं आपको ये स्ट्रक्चर इस तरह से समझाऊंगा कि आप कभी भी बिना घबराये इन वाक्यों को आसानी से बोल पाएंगे और दोस्तों के बीच अच्छा प्रभाव जमा पाएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें और साथ ही अभ्यास भी करें | ये अंग्रेजी सीखने का काफी आसान तरीका है |

आइये देखते हैं पहले वाक्य का स्ट्रक्चर:

आप और आपके दोस्त भरोसेमंद नहीं हैं

Sub + (HV) + not + trustworthy + other words
Formula of structure

NOTE: भरोसे मंद के लिए “trustworthy” का प्रयोग करना है साथ ही हेल्पिंग वर्ब आपको सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है।

Example (very important advance structures)

आप और आपके दोस्त भरोसेमंद नहीं हैं।

You and your friends are not trustworthy.

परिवार का हर सदस्य भरोसेमंद नहीं है।

Every family member is not trustworthy.

उसका रवैया भरोसेमंद नहीं है।

Her attitude is not trustworthy.

उसका पति भरोसेमंद नहीं है।

Her husband is not trustworthy.

कोई भी नेता भरोसेमंद नहीं है।

No leader is trustworthy.


Exercise (great advance english structures)

  1. वह भरोसेमंद नहीं है।
  2. तुम भरोसेमंद नहीं हो।

आशा करता हूँ कि आपको पहला स्ट्रक्चर | Advanced Structure in English | अच्छे से समझ आ गया होगा। दूसरा स्ट्रक्चर भी महत्वपूर्ण है और रोज कि बोलचाल में बहुत प्रयोग होता है। आइये देखते है दूसरा स्ट्रक्चर ।

160+ Daily Use Sentence

अगर बच्चे गलती नहीं करेंगे तो कौन करेगा?

If + sub + do/does + not +verb + obj, + who + will
Formula for Structure

NOTE: “Does not/Do not” आपको सब्जेक्ट के हिसाब से लगानी है।

Example (Special Sentences of English)

अगर बच्चे गलती नहीं करेंगे तो कौन करेगा?

If kids don’t make mistakes, who will?

अगर मैं तुम्हे पैसे नहीं दूंगा तो कौन देगा?

If I don’t give you money, who will?

आप मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा?

If you don’t help, who will?

पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं करेगी तो कौन करेगा?

If police don’t protect us, who will?


Exercise (english structures)

  1. वह नहीं जायेगा तो कौन जायेगा?
  2. अगर तुम काम नहीं करोगे तो कौन करेगा ?

आशा करता हूँ की आपको ये दोनों ही स्ट्रक्चर (Advanced English Structure) अच्छे से समझ आ गए होंगे। और जरूरत पढ़ने पर इसे सही से प्रयोग कर पाएंगे बिना किसी हिचकिचाहट के। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और बोलचाल में इन वाक्यों को प्रयोग करने की कोशिश करें । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और आप वाक्य की अंग्रेज़ी बना के भी कमेंट में लिख सकते हैं। ज़िंदगी बर्बाद हो गई को अंग्रेजी में कैसे बोलेंगे, जैसा हम सोचते हैं की अंग्रेजी

FAQ

Q: What is the meaning of trustworthy?

A: भरोसेमंद

और इंग्लिश एडवांस इंग्लिश स्ट्रक्चर:

दोनों में से किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है

ज़ाहिर तौर पर, अगर मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो निराशा होगी।  

मैं हैरान हूँ चींटी अपने वजन से अधिक कैसे उठा सकती है।

प्रैक्टिस करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/c/EnglishLearningk

Updated: 29/10/2023 — 4:20 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *